बालोतरा। ग्राम पंचायत साजियाली के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब के ठेके को दूसरी जगह पर खोलने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत साजियाली में सामुदायिक सभा भवन के पास शराब का ठेका है, यहां पर हनुमानजी का मंदिर तथा कुछ ही दूरी पर सार्वजनिक बेरी है।
उप सरपंच गुमानसिंह, वागाराम, हरीश, बालाराम, रामसिंह, सोनाराम, रामाराम, चेतनराम, बाबुराव, पारसराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक सभा भवन में हम सामाजिक बातें करते है, यहां पर ठेका होने के कारण आये दिन शराबी गाली-गलौच करते है और हमें परेशान करते है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमों के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर शराब का ठेका नहीं होना चाहिए, इसलिए इस शराब के ठेके को तुरंत हटाकर दूसरी जगह लगाया जाए।
उप सरपंच गुमानसिंह, वागाराम, हरीश, बालाराम, रामसिंह, सोनाराम, रामाराम, चेतनराम, बाबुराव, पारसराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक सभा भवन में हम सामाजिक बातें करते है, यहां पर ठेका होने के कारण आये दिन शराबी गाली-गलौच करते है और हमें परेशान करते है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमों के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर शराब का ठेका नहीं होना चाहिए, इसलिए इस शराब के ठेके को तुरंत हटाकर दूसरी जगह लगाया जाए।
No comments:
Post a Comment