विक्रमसिंह राठौड़
जसोल- हनुमान जयन्ती के अवसर पर जसोल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राजेन्द्र सैन ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 9 बजे एस.एन.वोहरा सिनियर सैकण्डरी स्कुल से पं. राजु महाराज एवं सरजुगिरी महाराज के सानिध्य में ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई । शोभयात्रा जसोल नगर के मुख्य मार्गोे से गुजरती हुई जबरदस्त बालाजी मन्दिर पर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में दो दर्जन सें अधिक झांकिया, डीजे, घोड़े, व नासिक ढोल सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभयात्रा के दौरान मुकनाराम माली,मोतीलाल सेवग,पेमाराम प्रजापत,ईश्वरसिंह चैहान,रूपाराम सोलंकी,पवनदास वैष्णव,मोतीलाल प्रजापत, द्वारकेश वैष्णव, विक्रमसिंह राठौड़, माणक प्रजापत, जयशंकर अवस्थी, थानाराम माली,जगदीश गोस्वामी, ओम प्रजापत, अरविन्द सिंह तंवर, अनिल सैन, गणपत माली आदि उपस्थित थे।
जसोल- हनुमान जयन्ती के अवसर पर जसोल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राजेन्द्र सैन ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 9 बजे एस.एन.वोहरा सिनियर सैकण्डरी स्कुल से पं. राजु महाराज एवं सरजुगिरी महाराज के सानिध्य में ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई । शोभयात्रा जसोल नगर के मुख्य मार्गोे से गुजरती हुई जबरदस्त बालाजी मन्दिर पर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में दो दर्जन सें अधिक झांकिया, डीजे, घोड़े, व नासिक ढोल सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभयात्रा के दौरान मुकनाराम माली,मोतीलाल सेवग,पेमाराम प्रजापत,ईश्वरसिंह चैहान,रूपाराम सोलंकी,पवनदास वैष्णव,मोतीलाल प्रजापत, द्वारकेश वैष्णव, विक्रमसिंह राठौड़, माणक प्रजापत, जयशंकर अवस्थी, थानाराम माली,जगदीश गोस्वामी, ओम प्रजापत, अरविन्द सिंह तंवर, अनिल सैन, गणपत माली आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment