कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज,कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मांगे वोट
बालोतरा। कांग्रेस पार्टी की ओर से नरेंद्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि रैली में सरकारी धन का दुरूपयोग किया और गुजरात के दो हजार लोगों के 10 दिन के पड़ाव के बावजूद मोदी की रैली फ्लॉप हो गई। तीन लाख की भीड़ का दावा करने वालों की हवा निकल गई। मैदान आधे से ज्यादा खाली था। यही हश्र इनके मिशन 25 का होने वाला है। जनता ने इनके झूठ को पहचान लिया है। पूर्व विधायक ने भाजपा से सवाल किया है कि रिफायनरी के नाम पर भ्रमित करने वाले मोदी यह बताए कि रिफायनरी कब लगेगी। पहले वसुन्धरा से पूछ लें कि लगेगी भी या नहीं लगेगी। यदि लगेगी तो इसे समीक्षा के नाम पर क्यों लटकाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर की जनता के भाईचारे में दरार डालने वाली भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। केन्द्र में यूपीए 3 की सरकार बनेकी और हरीश चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पचपदरा विधानसभा के सभी गांवों के दौरे के समय जोरदार स्नेह हरीश चैधरी को मिला है इससे जाहिर होता है कि हरीश चौधरी भारी मतों से विजयी होंगे।
प्रजापत ने साजियाली पदमसिंह,साजियाली रूपजी राजावेरी, आकड़ली बक्सीराम, कालेवा, पाटोदी, नवातला, चिलानाडी का दौरा किया। दौरे में नरसिंग प्रजापत, हाजी मूसे खां, बाबूराम सरपंच, धूड़ाराम मेघवाल सरपंच, अणदाराम पूनिया, जेठाराम सिंगड़,सालूराम सांई, थानाराम कड़वासरा, किशनाराम नाई, घमडाराम मेघवाल साथ थे। हरीश चौधरी के पक्ष में महिलाओं ने किया जनसम्पर्क। पंचायत समिति सदस्य नवरतन गोदारा, मोहन कौर धतरवाल, प्रमिला धतरवाल सरपंच सहित दो दर्जन महिलाओं ने कंूपलिया, परेऊ, नवातला गांवों में ढाणी, ढाणी जाकर हरीश चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट रतनलाल गोदारा, वीरमाराम गोदारा, कालूसिंह टापरा, नगाराम गोदारा ने गोपड़ी पंचायत सिणली, भाखरी खेड़ा सहित दर्जनों गांवों में दौरा कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।
शहर में कांग्रेस ने किया प्रचार तेज
बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, नगर अध्यक्ष मंगलाराम टाक, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, पार्षद मांगीलाल सांखला, भगवानाराम भील, गोविन्द जीनगर, पारस तीरगर, जीतमल सुथार, महबूब खां सिन्धी, हनीफ मोहम्मद मोयला, अल्ताफ अहमद, शंकरलाल सलुन्दिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने पचपदरा रोड़, नेहरू कॉलोनी, भील व नट बस्ती, सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर कांग्रेस के पक्ष में जम कर प्रचार किया। वहीं कांग्रेस के प्रचार में जुटे अब्दुल रहमान मोयला, मूसे खां, जाकीर हुसैन, रसूल खंा आदि ने कोरणा, बागावास, मंडली आदि क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन करने का आह्वान किया।
बालोतरा। कांग्रेस पार्टी की ओर से नरेंद्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि रैली में सरकारी धन का दुरूपयोग किया और गुजरात के दो हजार लोगों के 10 दिन के पड़ाव के बावजूद मोदी की रैली फ्लॉप हो गई। तीन लाख की भीड़ का दावा करने वालों की हवा निकल गई। मैदान आधे से ज्यादा खाली था। यही हश्र इनके मिशन 25 का होने वाला है। जनता ने इनके झूठ को पहचान लिया है। पूर्व विधायक ने भाजपा से सवाल किया है कि रिफायनरी के नाम पर भ्रमित करने वाले मोदी यह बताए कि रिफायनरी कब लगेगी। पहले वसुन्धरा से पूछ लें कि लगेगी भी या नहीं लगेगी। यदि लगेगी तो इसे समीक्षा के नाम पर क्यों लटकाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर की जनता के भाईचारे में दरार डालने वाली भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। केन्द्र में यूपीए 3 की सरकार बनेकी और हरीश चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पचपदरा विधानसभा के सभी गांवों के दौरे के समय जोरदार स्नेह हरीश चैधरी को मिला है इससे जाहिर होता है कि हरीश चौधरी भारी मतों से विजयी होंगे।
प्रजापत ने साजियाली पदमसिंह,साजियाली रूपजी राजावेरी, आकड़ली बक्सीराम, कालेवा, पाटोदी, नवातला, चिलानाडी का दौरा किया। दौरे में नरसिंग प्रजापत, हाजी मूसे खां, बाबूराम सरपंच, धूड़ाराम मेघवाल सरपंच, अणदाराम पूनिया, जेठाराम सिंगड़,सालूराम सांई, थानाराम कड़वासरा, किशनाराम नाई, घमडाराम मेघवाल साथ थे। हरीश चौधरी के पक्ष में महिलाओं ने किया जनसम्पर्क। पंचायत समिति सदस्य नवरतन गोदारा, मोहन कौर धतरवाल, प्रमिला धतरवाल सरपंच सहित दो दर्जन महिलाओं ने कंूपलिया, परेऊ, नवातला गांवों में ढाणी, ढाणी जाकर हरीश चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट रतनलाल गोदारा, वीरमाराम गोदारा, कालूसिंह टापरा, नगाराम गोदारा ने गोपड़ी पंचायत सिणली, भाखरी खेड़ा सहित दर्जनों गांवों में दौरा कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।
शहर में कांग्रेस ने किया प्रचार तेज
बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, नगर अध्यक्ष मंगलाराम टाक, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, पार्षद मांगीलाल सांखला, भगवानाराम भील, गोविन्द जीनगर, पारस तीरगर, जीतमल सुथार, महबूब खां सिन्धी, हनीफ मोहम्मद मोयला, अल्ताफ अहमद, शंकरलाल सलुन्दिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने पचपदरा रोड़, नेहरू कॉलोनी, भील व नट बस्ती, सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर कांग्रेस के पक्ष में जम कर प्रचार किया। वहीं कांग्रेस के प्रचार में जुटे अब्दुल रहमान मोयला, मूसे खां, जाकीर हुसैन, रसूल खंा आदि ने कोरणा, बागावास, मंडली आदि क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment