बालोतरा। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर बालोतरा,ताराभाई देसाई ऑफथलेमिक ट्रस्ट जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान एवं जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर के सहयोग से पंचायत समिति सभागार में विशाल नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
 |
नैत्र जांच करते हुए चिकित्सक। |
शाखा प्रबंधक निहालसिंह ने बताया कि नैत्र चिकित्सक संजीव देसाई,मुख्य अतिथि भंवरलाल सालेचा,अमृतलाल गुप्ता,डूंगरराम चौधरी,हिरालाल प्रजापत,मुख्य प्रबंधक संचालन एक के कमोद व एस पी स्वर्णकार ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। नैत्र चिकित्सक संजीव देसाई ने संबोधित करते हुए कहा कि नैत्र मानव जीवन का अभिन्न अंग है,नैत्रों के द्वारा हीं हम दस दुनिया की सुंदरता देख पाते है। नैत्रों की देखभाल करना अति आवश्यक है क्योकि नैत्र प्रत्येक व्यक्ति को मार्गदर्शन कर अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाते है। शाखा प्रबंधक निहालसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक न केवल बैंकिंग व्यवस्था तक सीमित है अपितु मानवीय सेवा के कार्यों में भी सहयोग करती है। मानव जीव दया सेवा समिति के अध्यक्ष हिरालाल प्रजापत ने कहा कि मानव सेवा हीं सबसे बड़ा धर्म है सेवा कार्यों में सभी को भाग लेना चाहिए। उन्होंने नैत्रदान,रक्तदान आदि मानव सेवा कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। आयोजित नैत्र चिकित्सा शिविर में 225 मरीजों की जांच की गई तथा 30 मरीजों को बैंक की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए जोधपुर भेजा गया। शिविर में नैत्र सहायक विनोद दिवाकर,भरत शर्मा,महेंद्रसिंह,कानाराम प्रजापत,नवीन सांखला,एड़वोकेट कमलसिंह पंवार,राणीदान रावल,मुकेश पंवार,प्रकाश गोस्वामी,मुकेश सुंदेशा,गंगादेवी,अशोक जांगीड़,डूंगरराम,शेराराम सहित बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment