आधुनिक उपकरणों से लैस मेट्रो डेन्टल केयर का शुभारंभ
बालोतरा। शहर में अत्याधुनिक मशीनों से लैस नए मेट्रो डेंटल केयर का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे नाहटा अस्पताल रोड़ पर ब्रह्मधाम गादिपति तुलछाराम महाराज,महामंडलेश्वर राघवदास महाराज,हनुमान बगेची गादिपति नारायणदास महाराज के साथ पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
केयर का अवलोकन करते हुए ब्रह्मधाम गादिपति तुलछाराम महाराज।
मेट्रो डेंटल केयर के शुभारंभ के अवसर पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि डॉक्टर मरीजों को भगवान के समान अपना समझकर उनका इलाज करें और सभी मरीजों का सम्मान करें। इस मौके पर डॉक्टर अर्जुन पटेल ने उपस्थित लोगों को बताया कि हम इस डेंटल केयर में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों को बेहतर सुविधाओं के साथ अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे एवं बेहतर से बेहतर सेवाएं हम प्रदान करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,भाजपा नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,शंकरलाल गहलोत,टीकमाराम,समाजसेवी नेमाराम चौधरी,चेलाराम चौधरी,मंगलाराम,ऊकाराम,डॉ अरूण,शंकरराम,हीराराम,योगेश गहलोत,अभिषेक पटेल सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।
बालोतरा। शहर में अत्याधुनिक मशीनों से लैस नए मेट्रो डेंटल केयर का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे नाहटा अस्पताल रोड़ पर ब्रह्मधाम गादिपति तुलछाराम महाराज,महामंडलेश्वर राघवदास महाराज,हनुमान बगेची गादिपति नारायणदास महाराज के साथ पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
केयर का अवलोकन करते हुए ब्रह्मधाम गादिपति तुलछाराम महाराज।
मेट्रो डेंटल केयर के शुभारंभ के अवसर पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि डॉक्टर मरीजों को भगवान के समान अपना समझकर उनका इलाज करें और सभी मरीजों का सम्मान करें। इस मौके पर डॉक्टर अर्जुन पटेल ने उपस्थित लोगों को बताया कि हम इस डेंटल केयर में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों को बेहतर सुविधाओं के साथ अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे एवं बेहतर से बेहतर सेवाएं हम प्रदान करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,भाजपा नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,शंकरलाल गहलोत,टीकमाराम,समाजसेवी नेमाराम चौधरी,चेलाराम चौधरी,मंगलाराम,ऊकाराम,डॉ अरूण,शंकरराम,हीराराम,योगेश गहलोत,अभिषेक पटेल सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment