Followers

Wednesday, January 29, 2014

ओसवाल समाज बालोतरा ने किया मुमुक्षु का अभिनदंन

बालोतरा। ओसवाल समाज द्वारा मुमुक्षु सुश्री प्रसिद्धि वेदमूथा का अभिनदंन किया गया। समाज भवन में आयोजित समारोह में मुमुक्षु प्रसिद्धि वेदमूथा ने गुरु चरणों में समर्पित होकर संयम साधना पथ पर बढऩे की बात कही, गुरु की महिमा के कारण ही इंसान को सही राह मिलती है तथा भव भ्रमण से मुक्ति मिलती है। समाज अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने मुमुक्षु के प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए 11 वर्ष की अल्पायु में दीक्षा अंगीकार करने पर हर्ष व्यक्त किया। समाज मंत्री ओम बांठिया ने संयम की महत्ता दर्शाते हुए जीवन में संयम साधना के साथ जिन शासन की प्रसिद्धि तथा स्वयं की आत्मा की सिद्धी की भावना व्यक्त की। बालोतरा में अब तक 100 से अधिक जैन भागवती दीक्षा के क्रम में प्रसिद्धि ने अपना गौरवशाली नाम अंकित किया है। समारोह में अभिनदंन पत्र भेंट कर शॉल, माल्यार्पण से मुमुक्षु प्रसिद्धि के सम्मान के साथ ही वीर दादीजी श्रीमती सुंदर देवी, वीर माता सीता देवी, वीर पिता रिखबचंद, अशोक कुमार का समाज द्वारा सम्मान किया गया। अभिनदंन पत्र का वाचन सहमंत्री फतेहचंद ओस्तवाल एवं आभार उपाध्यक्ष लुणचंद छाजेड़ ने व्यक्त किया। समारोह में प्रकाश श्रीश्रीमाल, कमलादेवी ओस्तवाल ने मंगल भावनाएं व्यक्त की। समारोह में समाज के पूर्व अध्यक्ष गणपतलाल कांकरिया, भंवरलाल सालेचा, शांतीलाल डागा, समिति संयोजक अचलचंद चौपड़ा, गौतमचंद तातेड़, महावीर भंडारी, कांतीलाल भंसाली, प्रकाश वेदमूथा, हुलास बाफना, कांतीलाल हुंडिया, भंवरलाल छाजेड़, गौतम श्रीश्रीमाल, पारसमल श्रीश्रीमाल, मदनलाल बालड़, बाबूलाल चौपड़ा सहित गणमान्य नागरिकों एवं महिला मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...