Followers

Wednesday, January 29, 2014

भैरव रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

बालोतरा। आगामी 12 फरवरी को श्री नाकोड़ा भैरव प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित होने वाले भैरव रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल की बैठक आयोजित की गई। भव्य रथयात्रा कार्यक्रम के संयोजक हुलास बाफना ने बताया कि भैरव रथ यात्रा 12 फरवरी को प्रात 7 बजे पाश्र्व भवन बालोतरा से नाकोड़ा तीर्थ तक पैदल यात्री नाकोडा भैरव भव्य रथ के साथ प्रारंभ होगी। नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने बताया कि इस भव्य रथ यात्रा में देश भर से भैरव भक्त श्रद्धालु नाकोड़ा तक पैदल चलकर भैरूजी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेंगे। सहसंयोजक मदनलाल सालेचा (बोस) ने बताया कि इस भव्य रथ यात्रा का विशेष आकर्षण भैरूजी का भव्य रथ, जयपुर का मशहूर जीया बौण्ड का बैण्ड वादन, गुजराज के लोक नृत्य, गैर नृत्य, हाथी, घोडा, विभिन्न झाकि यां एवं ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झुमते देश भर के भैरव भक्त मण्डल अपनी छटा बिखेरेंगे। उपाध्यक्ष भुरचंद जीरावला ने बताया कि तीर्थ पर उसी दिन भैरव महाभिषेक कार्यक्रम प्राचार्य नरेन्द्र भाई कोरडियां द्वारा सम्पन्न करवाया जायेगा। तथा दोपहर में स्वामी वात्सलय का आयोजन किया जायेगा। तथा रात्रि में कलकत्ता के प्रसिद्ध संगीतकार सुरेन्द्र कुमार बैंगाणी एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या से भैरव भक्ति से सरोबार करेंगे। कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी ने बताया कि 13 फरवरी को युवा संगीतकार रत्न विक्की डी पारेख मुम्बई द्वारा भैरव महापुजन एवं भक्ति का आयोजन सम्पन्न करवाएगे। उपरोक्त कार्यक्रम के लाभार्थी श्री नाकोडा पूर्णिमा मित्र मण्डल होंगे। बैठक में ट्रस्टी अनील सिंघवी, भंवरलाल खिवेंसरा, ज्ञानीराम मालू, नवरतनमल श्री श्रीमाल, पारसमल धारीवाल, रघूनाथमल देसाई, रणवीर गेमावत, रतनलाल बोहरा, शीतलराज भंसाली, उत्तमचंद मेहता, वीरचंद वडेरा, चम्पालाल पारख, महावीरचंद तातेड़, उदयराज जैन द्वारा रथ यात्रा को भव्य बनाये जाने को लेकर अपने विचार भी रखे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...