बालोतरा। उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में इस बार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 जनों को उपखण्ड अधिकारी अयूब खान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से जारी गणतंत्र दिवस पर सम्मानितो की सूची में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रा हिमांशी, ममता पटेल, ममता, हैपी सालेचा व छात्र कुलदीपसिंह राठौड़, अशोक कुमार, पीयूष पंवार, कृष्णपालसिंह को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह विभिन्न सरकारी विभागों में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों में उमाशंकर पालीवाल, मोहनलाल रति, गोरधन पंवार, सीमा भाटी, रामेश्वरसिंह राजपुरोहित, मेघाराम, कालूराम पटवारी, श्रीमती परमेश्वरी, श्रीमती सतीजा, हनुमानराम, दीपाराम चौधरी, रणछोडऱाम माली, मांगीलाल खारवाल, किशनलाल वर्मा, पृथ्वीराज राव, देवपाल जुगतावत, चिमनाराम दहिया, बाबूलाल भाटी, ओमप्रकाश भैराराम, रमेश कुमार, अंतरादेवी, ग्राम सेवक रतनलाल व नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता अखाराम पंवार को उपखण्ड अधिकारी सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पत्रकार मुकेश कुमार खारवाल, समाजसेवी दौलत प्रजापत, सरपंच आईदानराम चौधरी, लॉयन्स क्लब बालोतरा-जसोल को उपखण्ड अधिकारी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
इसी तरह विभिन्न सरकारी विभागों में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों में उमाशंकर पालीवाल, मोहनलाल रति, गोरधन पंवार, सीमा भाटी, रामेश्वरसिंह राजपुरोहित, मेघाराम, कालूराम पटवारी, श्रीमती परमेश्वरी, श्रीमती सतीजा, हनुमानराम, दीपाराम चौधरी, रणछोडऱाम माली, मांगीलाल खारवाल, किशनलाल वर्मा, पृथ्वीराज राव, देवपाल जुगतावत, चिमनाराम दहिया, बाबूलाल भाटी, ओमप्रकाश भैराराम, रमेश कुमार, अंतरादेवी, ग्राम सेवक रतनलाल व नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता अखाराम पंवार को उपखण्ड अधिकारी सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पत्रकार मुकेश कुमार खारवाल, समाजसेवी दौलत प्रजापत, सरपंच आईदानराम चौधरी, लॉयन्स क्लब बालोतरा-जसोल को उपखण्ड अधिकारी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
No comments:
Post a Comment