Followers

Saturday, January 18, 2014

पोलियों उन्मूलन रैली निकाली, दिया जागरूकता का संदेश

बालोतरा। शनिवार को पोलियो उन्मूलन के लिए बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाने के राष्ट्रीय अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जनता को जागरूक करने के उद्वेश्य से राजकीय नाहटा चिकित्सालय के तत्वावधान में उपखंड अधिकारी अयूब खान एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बलराज सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखा कर नर्सिग प्रशिक्षणार्थी, छात्र छा़त्राओं की रैली को रवाना किया गया।
                                         रैली को रवाना करते हुए अतिथि। फोटो भगाराम पंवार। 
इस रैली द्वारा राजकीय नाहटा चिकित्सालय से भगतसिंह सर्कल, नेहरू कॉलोनी, खत्री कॉलोनी, पुराना तारधर, कुम्हारों का चैक द्वितीय रेल्वे क्रासिंग, पुराना बस स्टेण्ड के सधन आबादी क्षेत्र में ’दो बूंद जिन्दगी की’ ’पोलियो भगाओ, देश बचाओ’, ’एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा’ इत्यादि नारों द्वारा जनता को सजग कर 19 जनवरी को जीरो से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य ही पिलाने का आव्हान किया गया। इस रैली में पल्स पोलियो कार्यक्रम प्रभारी डा. कमल किशोर मूंदडा, डा. मुकेश राजपुरोहित, डा. पी.आर.खीची, रोटरी क्लब पूर्व सह प्रान्तपाल ओम बांठिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. खुशाल खत्री, सचिव शांतिलाल हुंडिया, महेन्द्र चौपड़ा, रोटरी क्लब थार के अध्यक्ष जय प्रकाश गोयल, सचिव नेमीचन्द मेवाडा, रोटेरियन डा. हरीश मेहता, रोटेरियन हिरालाल प्रजापत, ट्रेनिग सेंटर के विक्रम मीणा, मदनलाल जीनगर, अमराराम चैधरी एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय के नर्सिग कर्मचारी उमाराम पटेल, रामचन्द्र ढाका, छगन गेहलोत, अमणी ऐपी, राजकुमारी इत्यादि कई कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...