Followers

Thursday, June 15, 2017

समागम कार्यक्रम हुआ आयोजन।*

*कांग्रेस सेवादल के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों का समागम कार्यक्रम हुआ आयोजन।*
________________________________
बालोतरा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सयुक्त तत्वाधान में जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में वर्तमान एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारणी पदाधिकारियों व जिला मुख्य संगठकों की एक दिवसीय बैठक "समागम" में बाड़मेर जिले से प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, कांति लाल सोनी, जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल ने भाग लिया। 

समागम कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभार अविनाश पाण्डे के मुख्य आतिथ्य व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय संगठक एवं प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक राकेश पारीक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला, हीरालाल इंदौरा, सेवादल प्रभारी पीसीसी महासचिव अजीत सिंह शेखावत, सह प्रभारी पीसीसी सचिव डॉ धूप सिंह पुनिया, नवीन यादव सहित वरिष्ठ नेतागण ने "समागम" कार्यक्रम में शिरकत की। 

पायलट  ने कहा, "वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों का एक दिवसीय सम्मेलन 'समागम' के इस प्रकार के कार्यक्रम हमें और भी जल्द से जल्द करने चाहिये जिससे विचारों का आदान-प्रदान हो सके। देश-प्रदेश में जब कभी प्रकृतिक आपदा आती है तो हमारा सेवादल लोगों की मदद करने के लिए सर्वप्रथम खड़ा होता है। आज बदलते हुए समय के साथ बहुत ज़रूरी है कि हमें हर मुद्दे पर सेवादल को और अधिक मज़बूती प्रदान करनी होगी एवं और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ना होगा। राज्य में जब भी कोई चुनाव हुआ है तब सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का संदेश आमजन तक पहुँचाने के लिए बहुत मेहनत करी है। मैं प्रदेश के तमाम जिलो से आये हुए सेवादल के साथियों का धन्यवाद ज्ञापितकरते हुए आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...