Followers

Friday, June 9, 2017

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्य स्तरीय समारोह में लगभग 45 हजार व्यक्ति करेंगे एकसाथ योगाभ्यास


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
राज्य स्तरीय समारोह में लगभग 45 हजार व्यक्ति करेंगे एकसाथ योगाभ्यास

जयपुर, 9 जून। प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 45 हजार व्यक्ति एक साथ योगाभ्यास करेंगे।  

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को अपराह्न स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम में सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता, परिवहन, पार्किंग एवं प्रचार-प्रसार इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रमों में भी अधिक से अधिक जनसहभागिता पर बल दिया। 

श्री सराफ ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों में योग के प्रति सकारात्मक एवं उत्साहजनक माहौल है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से बिना किसी खर्चे के पूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से परिवार को स्वस्थ रखने के लिए तीनों पीढ़ियों सहित परिवारों को योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। 

प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को योग दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी प्रकार की समुचित व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुर्वेद विभाग के डॉ. श्रीराम तिवाड़ी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से योग प्रोटोकॉल एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला। 

क्रीडा भारती के श्री मेघसिंह ने योग को भारतीय सभ्यता और संस्कृति का मुख्य अंग बताते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्यापक जनसहभागिता पर बल दिया। विद्या भारती के श्री अरूण पारीक ने बताया कि विद्यार्थीगण भी भारी संख्या में योगाभ्यास में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री कृष्ण कुमार अडाणिया ने संघ के 5 हजार कार्यकर्ताओं के योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया। बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसन के रजिस्ट्रार डॉ. रामावतार शर्मा ने अवगत कराया कि 2 हजार पंजीकृत चिकित्सक भी योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

पंतजलि योग समिति के प्रांतीय संयोजक श्री कुलभूषण बैराठी ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए 50 योग शिक्षकों के साथ ही प्रदेशभर में साढे तीन हजार योग शिक्षकों की सेवाएं सुलभ करवायी जा रही है। योगास्थली की डॉ. हेमलता शर्मा ने उनकी संस्था द्वारा राज्य स्तरीय समारोह के लिये 100 स्वयंसेवक सुलभ करवाये जायेगे एवं लगभग 500 व्यक्ति योगाभ्यास में शामिल हाेंगे। गायत्री परिवार के डॉ प्रशान्त भारद्धाज ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में गायत्री परिवार के 100 योगाचार्य व 200 स्वयंसेवक सुलभ कराने का आश्वासन दिया। 

जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय सिख संगत के प्रदेश महासचिव श्री हरभजन सिंह ने बताया कि अपने समाज के अधिकाधिक लोगों के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के श्री मुनव्वर चौधरी ने कहा कि योग स्वास्थ्य का उत्तम माध्यम है एवं अधिकाधिक लोगों को योग के महत्व के बारे में प्रेरित करेंगे। 

आरोग्य भारती के वैद्य केदारनाथ शर्मा ने बताया कि उनके संगठन द्वारा चलायी जा रही गतिविधियों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भी एक आयाम है एवं इसके तहत प्रदेशभर में 1 हजार से अधिक योग शिविर संचालित किये जा रहे हैं। योगाचार्य श्री ढाकाराम चौधरी ने बताया कि वे नियमित रूप से सेन्ट्रल जेल में योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवा रहे हैं एवं 21 जून को भी योगाभ्यास का कार्यक्रम करवायेंगे। 

बैठक में सेवा भारती के श्री अनिल शुक्ला, नेशनल मेडिकोज ऑरगेनाईजेशन डॉ. विजय दया, अग्रवाल समाज के श्री पवन गोयल, अधिवक्ता परिषद के श्री बंसत छाबा, विप्र फाउन्डेशन के श्री केदार शर्मा, विभिन्न बाजारों के व्यापार मंडल तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...