Followers

Friday, December 30, 2016

.......जीवन चलने का नाम .........

जीवन  चलने  का  नाम 
सूरज देव  की पहली किरण के साथ  ही नभ में उड़ान की कुलांचे भरते परिंदे शायद यही  संदेश दे रहे  है! 
फोटो -ओमप्रकाश सोनी !

आम सराय को हटाकर रास्ता चोडा करने की कवायद

आम सराय को हटाकर रास्ता चोडा करने की कवायद
बालोतरा
नगरपरिषद ने शहर के ह्रदय स्थल पुरानी सब्जी मंडी व् रेल अंडर ब्रिज के पास यातायात के दबाव को कम करने के लिए रेल पूल के पास बनी नगर परिषद् की पुरानी सराय को आधा तुड़वाया।  सराय के आधा हट जाने से मुख्य सड़क मार्ग चोडा हो जायेगा जिससे लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सराय के हटवाने के दौरान उपखड़ं अधिकारी पीएल जाट, नगर परिषद् आयुक्त शिवपाल सिंह पुरोहित, नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा सहित पार्षदों ने निरिक्षण कर मोके का जायजा लिया।

वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट के एचआरटीएस प्लांट में कैद आम सरकारी रास्तो से अतिक्रमण हटवाने की मांग

वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट के एचआरटीएस प्लांट में कैद आम सरकारी रास्तो से अतिक्रमण हटवाने की मांग
बालोतरा


जसोल ग्रामं पंचायत के लोगो ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त सरकारी कटान मार्ग पर वाटर पॉल्युशन ट्रस्ट के अतिक्रमण को हटवाकर जनहित में उक्त रास्तो को खुलवाने की मांग को लेकर आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में जसोल, खेड़,तिलवाड़ा आदि गावो के लोगो ने बताया कि बाड़मेर हाईवे से रेल फाटक नम्बर 4 से जसोल को जोड़ने वाले सरकारी कटान मार्ग पर बालोतरा वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट ने अवैध रूप से चारदीवारी का निर्माण करवाकर रास्ते पर रासायनिक प्रदूषित पानी का तालाब बना दिया है। साथ ही जसोल से खेड़ गांव होते हुए तैमवास की और जाने वाला रास्ता भी प्लांट की चारदीवारी में कैद है। दोनों ही आम रास्तो के बंद होने से इन गावो के लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से दोनों आम रास्तो पर वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट बालोतरा द्वारा किये गए पक्के अतिक्रमणों को हटाकर रास्तो को खुलवाने की मांग की है। उपखंड अधिकारी पीएल जाट ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
जसोल का सम्पर्क बाड़मेर हाईवे से कटा-
वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट द्वारा जसोल की और जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण कर बंद कर देने से जसोल का बाड़मेर हाईवे से सीधा सम्पर्क पिछले छ महीने से कटा हुआ है। इससे पहले प्लांट के आगे से आवागमन खातेदारी भूमि में से हो रहा था जिसे खातेदार द्वारा बंद करवा दिए जाने से आवागमन बंद हो गया।जसोल के माता रानी भटियानी पशु मेले में आने वाले पशुपालको को भी इस रास्ते के बाधित होने से परेशानियो का सामना करना पड़ा था।
नायब तहसिलदार जसोल उड़ा रहे उपखंड अधिकारी व् तहसिलदार के आदेशो की धज्जियां-
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने जनहित में इन रास्तो को पैमाइश करवाकर इस रास्तो को खुलवाने की मांग तहसिल दार पचपदरा को की थी। तहसिल दार  भगीरथ चौधरी ने रास्तो को खुलवाने के लिए आठ नवंबर को नायब तहसिल दार जसोल किशनलाल मीणा को रास्ते खुलवाने के आदेश दिए थे। नायब तहसिल दार ने तहसिल दार के आदेशो पर औपचारिकता पूरी कर दी। बाद में एक हफ्ते पूर्व उपखंड अधिकारी पीएल जाट ने स्वयं मोका निरिक्षण कर नायब तहसिल दर किशनलाल मीणा को मौखिक निर्देश देकर तुरंत इन रास्तो को खुलवाने के निर्देश दिए थे। नायब तहसिल दार जसोल वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट के पदाधिकारियो से साठ गांठ कर जानबूझकर रास्तो को खुलवाने में रोड़ा बन रहे है।

Thursday, December 29, 2016

देव भाषा विद्यालयो में गुरुदेव का इंतजार,

देव भाषा विद्यालयो में गुरुदेव का इंतजार, 
बाधित हो रहा शिक्षण कार्य।
ओमप्रकाश सोनी ।
बालोतरा।
देव भाषा कही जाने वाली संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जिले में करीब 48 विद्यालय तो खोल दिए लेकिन उनमे मांग के अनुसार शिक्षको की नियुक्ती नहीं होने के कारण देव भाषा का अध्ययन की व्यवस्था अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। बालोतरा उपखंड व् सिवाना उपखंड में करीब दो दर्जन की तादाद में संस्कृत विद्यालय है और उन सभी विद्यालयो में एक तिहाई पद रिक्त पड़े है। संस्कृत विद्यालयो मे लंबे समय से शिक्षको के पद रिक्त पड़े है। सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालयो की सुध नहीं लिए जाने से देव भाषा की शिक्षा देने वाले सरकारी विद्यालयो से छात्रो व् अभिभावको का मोह भंग होता जा रहा है। बालोतरा उपखंड के सभी संस्कृत शिक्षा संकुलों में संचालित संस्कृत विद्यालय एक या दो शिक्षको के साथ भगवान भरोसे चल रहे है। संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षको के पद भरने की मांग पुरे प्रदेश में हो रही है पर सरकार देवभाषा संस्कृत की अनदेखी कर रही है जिससे आने वाले समय में कही संस्कृत शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालय अतीत बनकर नहीं रह जाये।
उपखंड के बोरावास संकुल में हालात विकट-
उपखंड के निकटवर्ती बोरावास संस्कृत शिक्षा संकुल में संचालित तीन विद्यालय भी शिक्षको की कमी से जूझ रहे है। बोरावास शिक्षा संकुल के तहत तीन संस्कृत विद्यालयो का संचालन हो रहा है। एक प्रवेशिका विद्यालय बोरावास गांव में, दूसरा उच्च प्राथमिक विद्यालय कलावा के कालमो की ढाणी तथा तीसरा  प्राथमिक विद्यालय सिमरखिया के रमजानीयो की ढाणी में संचालित हो रहा है। बोरावास प्रवेशिका विद्यालय में एक हेड मास्टर सहित छ द्वितीय श्रेणी अध्यापको व् पांच तृतीय श्रेणी के अध्यापक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित  कुल 13 पद स्वीक्रत है। 13 पदों में से शिक्षको के 11 पद पिछले पांच वर्षो से रिक्त पड़े थे। इसी महीने इस प्रवेशिका स्कूल में दो अध्यापको की नियुक्ति हुई है। यहाँ पर 170  का नामांकन है जिसमे से 110 छात्राए है। बोरावास के आस पास सामान्य स्कूल भी नहीं है जिस कारण छात्र-छात्राए मज़बूरी में इसी विद्यालय में पढ़ने को मजबूर है।  इस प्रवेशिका स्कूल के छात्र परीक्षाओ में अच्छे अंक हासिल कर नाम रोशन कर चुके है। 170 छात्रो को पढ़ाने में चार शिक्षको को खासी दिक्कतो का सामना करना पद रहा है। कलावा की कालमो की ढाणी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में  अध्यापको के स्वीकृत पांच पदों में से केवल एक पद भरा हुआ है। 50 छात्रो को एक शिक्षक संस्कृत सहित सभी विषयो की पढाई करवा रहा है। रमजानियो की ढाणी प्राथमिक विद्यालय में स्वीक्रत एक पद पर एक शिक्षक कार्यरत है। बोरावास संकुल में संचालित संस्कृत स्कूलो में पद रिक्त होने से सभी तीनो विद्यालयो की शिक्षण व्यवस्था चोपट हो रही है। ऐसे में छात्र तिलवाड़ा सहित बालोतरा का रुख कर रहे है और छात्राओ को स्कूल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
सामान्य शिक्षा विभाग में विलय की मांग-
बोरावास में संचालित संस्कृत विद्यालयो में शिक्षको की कमी से ग्रामीणों ने नोनिहालो के भविष्य के लिए संस्कृत विधालयो को सामान्य शिक्षा में विलय करने की मांग की है। सामान्य शिक्षा विभाग में विलय होने पर विद्यालयो में शिक्षको की नियुक्ती हो जायेगी और अध्यापन कार्य सुचारू हो सकता है। राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने करीब पांच महीने पहले बोरावास गांव में बोरावास के प्रवेशिका विद्यालय को समय शिक्षा विभाग में विलय करने का आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इनका कहना है-
बोरावास के संस्कृत विद्यालय में सरकार शिक्षको की नियुक्ती नहीं हो सकती तो सरकार को इस विद्यालय को समान्य शिक्षा विभाग में विलय कर देना चाहिए अन्यथा छात्रो का भविष्य अंधकार मय है।
कालूराम माली, निवासी बोरावास
-----------
संस्कृत विद्यालय में अध्यापको की भर्ती करवाने के लिए जयपुर जाकर मुख्य मंत्री से मांग की जायेगी। सामान्य शिक्षा विभाग में विलय के लिए आंदोलन किया जायेगा।
कानाराम निवासी बोरावास।



--------------------
खेतो में हरियाली

सर्दी के जोर के साथ ही इलाके के खेतो में फसलो की हरियाली धरती का श्रृंगार करती नजर आ रही है। निकटवर्ती जेठान्तरी गांव में अरंडी के पोधे से निकल रहे नवांकुर मानो पल पल विकास की और अग्रसर होने का सन्देश दे रहे है।

पानी की मांग पर लगी आग से परेशान ग्रामीणों को राहत

पानी की मांग पर लगी आग से  परेशान ग्रामीणों को राहत
जसोल पानी कांड में आरोपीयो को गृह मंत्रालय से मिली राहत
एक्सक्लूसिव
बालोतरा
सात वर्ष पूर्व  जसोल कस्बे में पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे आंदोलन में पुलिस व् ग्रामीणों के बीच हुए लाठी-भाटा जंग के मामले में पुलिस द्वारा 14 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज करवाये गए मुकदमे में गृह मंत्रालय ने ग्रामीणों को राहत देते हुए इसे जनहित में हुई घटना मानते हुए मुक़दमा वापस लेने के संकेत दिए है। गोरतलब है कि उस घटना में अनेक पुलिस कर्मी ग्रामीणों के पथराव में घायल हुए थे बाद में पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया था। बाद में पुलिस ने 14 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस पर पथराव करने का मुक़दमा दर्ज किया था। करीब सात वर्ष बाद अब सरकार ने इसे जनहित का मामला मानते हुए मुकदमे को वापस लेने का मानस बना लिया है। मुकदमे के वापस लिए जाने की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Wednesday, December 28, 2016

ताकि सर्द रातो में न ठिठुरे जीवन

ताकि सर्द रातो  में न ठिठुरे जीवन 
छायाकारो की सकारात्मक पहल. .... 
ठण्ड  में खुले में  रहने  वालो  को बाटे कम्बल
बालोतरा
बालोतरा फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने सकारात्मक पहल करते  हुए सर्द  रातो  में शहर  में खुले  में मौसम के मिजाज से लड़ने वाले  लोगो  को  रहत  देने   सकारात्मक  पहल  की है ! बालोतरा  में छायाकारो ने रात  को शहर के विभिन्न स्थानों पर कड़कड़ाती ठण्ड में खुले में सोने वाले लोगो को ठण्ड से बचाने  के लिए   एसोसिएशन की और से कम्बल दिए ! छायाकारो  ने बताया कि ठण्ड  में जीवन नहीं ठिठुरे  इसलिए एसोसिएशन ने पहल की है! एसोसिएशन की और से लगातार ठण्ड के मौसम में कम्बल बाटने का काम जारी रहेगा !

शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले.........

शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले.........
पर यहा शहीद लांच नायक के नाम चोराहे के निर्माण का लंबा इन्तजार

बालोतरा
क्षेत्र के नेवरी ढाणा निवासी शहीद लांच नायक धनसिंह के परिजनों को शहीद की यादगार में चोराहे के निर्माण का इन्तजार है। प्रसाशन व् सरकार में व्याप्त अन्देरगर्दी शहीद की शहादत का अपमान करती नजर आ रही है। सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान में हुए यूद्ध में नेवरी निवासी लांच नायक धनसिंह बहादुरी पूर्वक दुश्मनो के दांत खट्टे करते हुए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता के लिए उनको सेना मेडल से भी नवाजा गया था। कारगिल यूद्ध के बाद जब शहीदों की याद में चौराहो के निर्माण का सिलसिला चला तो शहीद लांच नायक धनसिंह के परिजनों ने प्रसाशन से शहीद की यादगार में उनके पैतृक क्षेत्र में चोराहे की निर्माण की गुहार लगाई। सन् 2000 से शहीद धनसिंह के परिजनों की गुहार सरकारी फाइलों में ही चक्कर काट रही है। 16 मार्च 2012 को उपखंड अधिकारी बालोतरा को जिला कलेक्टर ने शहीद के नाम चोराहे के निर्माण के लिए जरुरी रिपोर्ट मांगी थी लेकिन उसके बाद आज तक इस मामले में प्रसाशन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। शहीद के पुत्र जोग सिंह ने बताया कि अब उनके परिजनों की अंतिम इच्छा यही है कि शहीद के नाम पर चोराहे का निर्माण हो जाये ताकि उनकी बहादुरी व् वीरता चिर अमर हो जाये। जोगसिंह का कहना है कि शहीद के नाम पर चोराहे के निर्माण के लिए सांसद या स्थानीय विधायक अपने कोष से राशि जारी करे तो चोराहे का निर्माण संभव है। शहीद के पुत्र ने प्रसाशन व् सरकार से शहीद के चोराहे के निर्माण के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करवाने की मांग की है।

बेलगाम हो रहे रासायनिक प्रदुषण की रोकथाम के लिए एकजुट हो रहे किसान

बेलगाम हो रहे रासायनिक प्रदुषण की रोकथाम के लिए एकजुट हो रहे  किसान
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने जयपुर में मेंबर सेक्रेटरी से की मुलाकात, रासायनिक प्रदुषण के रोकथाम की मांग की ।
बालोतरा
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने आज जयपुर में प्रदुषण नियंत्रण मंडल मुख्यालय में मेंबर सेक्रेटरी अरुण प्रसाद से मुलाकात कर क्षेत्र में बेलगाम हो रहे रासायनिक प्रदुषण के रोकथाम की पुख्ता इंतजाम करवाने की मांग की। सेक्रेटरी अरुण प्रसाद ने टेक्सटाइल प्रदुषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ आने वाले समय में कड़ी कार्यवाही कर हालातो में सुधार लाने का आश्वाशन दिया। समिति द्वारा मेंबर सेक्रेटरी को दिए ज्ञापन में  बताया गया कि बालोतरा में रासायनिक प्रदुषण की समुचित रोकथाम नहीं होने से समस्या नासूर बन गयी है। टेक्सटाइल इकाइयां लूणी नदी सहित आस पास के खेतो व् भूखंडों में रासायनिक प्रदूषित पानी डालकर प्रकृति व् मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। खेड़, तिलवाड़ा, कलावा के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि प्रदुषण से खेड़, कलावा, तिलवाड़ा, रातानाडा, बोरावस,बुदिवाडा, आसोतरा,जागसा आदि गावो में खेत खराब हो गए है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानीय अधिकारी प्रदुषण की रोकथाम की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। समिति ने मेंबर सेक्रेटरी से रासायनिक प्रदुषण फेलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान  समिति  अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, पदाधिकारी कानाराम तिलवाड़ा, तिलवाड़ा सरपंच शोभ सिंह,चेनाराम हुड्डा,लुम्बाराम जाट,राणाराम मेगवाल खेड़, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज भाट, इन्द्रसिंह राजपूत, छगन लाल माली, स्वरुप माली सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

मुख्य मंत्री का आभार जताया

मुख्य मंत्री का आभार जताया
बालोतरा
राजस्थान ब्राह्मण महासभा , परशुराम सेना व् सर्व ब्राह्मण एकता मंच ने एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आनंद पालीवाल को नियुक्त करने पर मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे व्  प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का आभार व्यक्त किया। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़,जिला अध्यक्ष मांगीलाल रानेजा, प्रदेश मंत्री अनूप शर्मा, पूर्व संभागीय प्रवक्ता जीतेन्द्र दवे, बजरंग पालीवाल,गोविन्द सिंह राजपुरोहित, कपिल श्रीमाली, ललित दवे,हनुमान पालीवाल, पुरुषोत्तम व्यास, नारायण गौड़, किशोर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गणपत दवे, दैराम सिंह राजपुरोहित,राजेंद्र सिंह घंटियाली, जेपी दवे कनाना आदि ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आनंद पालीवाल को शुभ कामनाए प्रेक्षित की।

आदि गौड़ समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ


आदि गौड़ समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बालोतरा
आदि गौड़ ब्राह्मण समाज  की क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हुआ। 
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में समाज के अनेक छात्र-छात्राए भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर 
राजस्वमंत्री अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने सहित 
समाज के प्रतिष्ठित व् पदाधिकारियो ने शिरकत की।

धरना देकर ज्ञापन दिया

धरना देकर ज्ञापन दिया
बालोतरा
राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ के बैनरतले कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन के बाद कार्मिको ने वेतन विसंगतियों सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन दिया। महासंघ ने कार्मिको की मांगो पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का अत्यंत महत्व : महन्त निर्मलदास


शीतकालीन छुट्टियों में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का अत्यंत महत्व : महन्त निर्मलदास
______________________________
___________________
बालोतरा
समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के ढ़ीढस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राउमा विद्यालय खेल मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी महामण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में आदर्श क्रिकेट कप 2016 का ग्रामवासियों की उपस्थिति में भव्य उदघाटन समारोह आयोजित।

उदघाटन अवसर पर पधारे मेहमानों का ग्रामवासियों ने माला साफा पहनाकार स्वागत किया।
शीतकालीन अवकाश के दौरान ग्रामीण आंचलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगा। आसपास के गाँवों से भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों का आपस में सवांद क्षैत्र में आपसी भाईचारा और अपणायत का सन्देश देती है जो आज के आधुनिकीकरण में समयाभाव में मेलजोल को बढ़ाएगी, साथ ही खिलाड़ियों को अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभा के तौर पर आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होगा, यह बात समारोह के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ कांग्रेसी महामण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास ने प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर कही साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए शानदार आयोजन के लिए  आयोजकों का उत्साहवर्धन कर आभार जताया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की खेलकूद प्रतियोगिता का छात्र जीवन में अत्यंत महत्व है प्रतिस्पर्धा के दौर में हमे कठिन मेहनत और आत्मविश्वास के साथ खड़ा होने का विकल्प मिलता है जिससे हम हमारे सुनहरे भविष्य का निर्माण करते है। साथ ही कहा की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है जिसके लिए समय समय पर हमे खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे बीच अपणायत और भाईचारा बढ़ता है।
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेवी प्रेम सिंह चम्पावत, सेवानिवृत शिक्षाविद् कानाराम पटेल,  अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत अधिकारी पुनमाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया ।
समारोह में सवाई सिंह जेठन्तरी, लाल सिंह राजपुरोहित कनाना, सुखदेव सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे
आदर्श क्रिकेट कप 2016 खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव किशन सिंह चौहान प्रतियोगिता के नियम शर्तों पर प्रकाश डालते हुए बताया की सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे। और प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।मेहमानों ने दल प्रभारी व् निर्णायक मंडल के साथ निरक्षण कर मजल और रनिया देशीपुरा के खिलाड़ियों का परिचय लिया और दोनों टीम के प्रभारियों की उपस्थिति में टॉस में किया जिसमे रानिदेशीपुरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और मजल को 26 रनों से हराकर विजय हासिल की।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महाण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास ने बल्लेबाजी करते हुए अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत की बाल पर चौका लगाकर उदघाटन मैच को प्रारम्भ किया।
इस दौरान शिक्षाविद् सवाई सिंह चम्पावत, धनराज सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, दुर्ग सिंह, मादाराम मालवी, नेमाराम घांसी, शंकर प्रजापत, गौतम मेघवाल, रणवीर सिंह, गणपत, फरीद खान, भंवर हारणी, मनोहर सिंह, भगराज सुथार, नवाराम मेघवाल, सुमेर भील, घेवर सिंह राजपुरोहित,सुरेश मेघवाल, बाबूलाल सरगरा, देवाराम मेघवाल उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के आयोजन सरंक्षक समुन्द्र सिंह चम्पावत ने मेहमानों, ग्रामवासियों, और भामाशाहों की आभार ज्ञापित किया। सिंह चम्पावत, सेवानिवृत शिक्षाविद् कानाराम पटेल,  अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत अधिकारी पुनमाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया ।
समारोह में सवाई सिंह जेठन्तरी, लाल सिंह राजपुरोहित कनाना, सुखदेव सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे
आदर्श क्रिकेट कप 2016 खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव किशन सिंह चौहान प्रतियोगिता के नियम शर्तों पर प्रकाश डालते हुए बताया की सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे। और प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।
मेहमानों ने दल प्रभारी व् निर्णायक मंडल के साथ निरक्षण कर मजल और रनिया देशीपुरा के खिलाड़ियों का परिचय लिया और दोनों टीम के प्रभारियों की उपस्थिति में टॉस में किया जिसमे रानिदेशीपुरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और मजल को 26 रनों से हराकर विजय हासिल की।
इस दौरान शिक्षाविद् सवाई सिंह चम्पावत, धनराज सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, दुर्ग सिंह, मादाराम मालवी, नेमाराम घांसी, शंकर प्रजापत, गौतम मेघवाल, रणवीर सिंह, गणपत, फरीद खान, भंवर हारणी, मनोहर सिंह, भगराज सुथार, नवाराम मेघवाल, सुमेर भील, घेवर सिंह राजपुरोहित,सुरेश मेघवाल, बाबूलाल सरगरा, देवाराम मेघवाल उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के आयोजन सरंक्षक समुन्द्र सिंह चम्पावत ने मेहमानों, ग्रामवासियों, और भामाशाहों की आभार ज्ञापित किया।

सच्चियाय भक्त मंडल की बैठक संपन्न

सच्चियाय भक्त मंडल की बैठक संपन्न
बालोतरा
श्री सच्चियाय माता भक्त मंडल की बैठक आज होटल वेलकम में आयोजित हुई। बैठक में भक्त मंडल के धार्मिक कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी। पूर्व सचिव संजय सिंघवी ने बताया कि बैठक में मंडल की नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। मंडल अध्यक्ष के पद पर हुलास चोपड़ा, उपाध्यक्ष मूलचंद ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता,सह सचिव जितेंद्र तातेड, सरक्षक मांगीलाल बाफना,गौतम दांती, कार्यक्रम संयोजक उमेश कांकरिया, संजय सिंघवी को मनोनीत किया गया है। बैठक के बाद नव अध्यक्ष हुलास चोपड़ा का पदाधिकारियो व् सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मिनी रामदेवरा बिठुजा में शनिवार को गूंजेगा जय बाबा री

मिनी  रामदेवरा बिठुजा  में शनिवार को गूंजेगा जय बाबा री
बालोतरा
बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम में शनिवार को चंद्रावल दूज पर मेले का आयोजन किया जायेगा। सचिव शंकर राम चौधरी ने बताया कि मेले में क्षेत्र के कोने कोने से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। आस पास के गावो से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पेदल जत्थो के रूप में भी आएंगे। मेले में अध्यक्ष भेरूलाल डागा के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट की और  से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाए की गयी है।

मेगवाल समाज की बैठक में समाज उत्थान पर किया मंथन

मेगवाल समाज की बैठक में समाज उत्थान पर किया  मंथन
बालोतरा
मेगवाल युवा विकास समिति की बैठक बुधवार को आंबेडकर उद्यान में अध्यक्ष सुरेश बोस की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्याम डांगी ने बताया कि इस बैठक में सामाजिक उत्थान पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी। बैठक में सदस्यों ने समाज में युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर दिया। समिति द्वारा नव वर्ष पर असहाय गरीबो को ऊनी वस्त्र देने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय नामा, रावताराम चौहान,रूपराम राठौड़, छगन जोगसन, गोविन्द दाखा, मानाराम डांगी,मांगीलाल सेजु, घेवरलाल जोगसन, पारसमल सहित कई कार्यकर्त्ता व् सदस्य मौजूद रहे। बैठक का सञ्चालन रूपराम ने किया।
----------------------------------------

Saturday, December 24, 2016

विश्व प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेले पर टेक्सटाइल रासायनिक प्रदुषण की मार







विश्व प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेले पर टेक्सटाइल रासायनिक प्रदुषण की मार
 ओमप्रकाश सोनी
 बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योग से लूणी नदी मे डाले जा रहे रासायनिक प्रदुषण ने तिलवाड़ा गांव में लूणी नदी की तलहटी में लगने वाले विश्व् विख्यात मल्लिनाथ पशु मेले के अस्तित्व पर संकट के बादल खड़े कर दिए है। लंबे समय से लूणी नदी में बह रहे रासायनिक पानी के कारण मेला मैदान बर्बाद हो रहा है। नदी में बहने वाले रासायनिक पानी के कारण मेले में आने वाले पशुओ व् पशु पालको को परेशानियो का सामना करना पड़ता है जिस कारण मल्लिनाथ पशु मेले में प्रतिवर्ष पशुओ की आवक घट रही है। टेक्सटाइल उद्योग से लूणी नदी में लगातार छोड़े जा रहे रासायनिक प्रदुषण से मेला मैदान पूरा जहरीला हो चूका है। अगले तीन महीने बाद मार्च में तिलवाड़ा गांव में लूणी नदी की तलहटी में मेले का आयोजन होने वाला है लेकिन अभी मेले में लूणी नदी की तलहटी में बड़ी तादाद में रासायनिक प्रदूषित पानी पसरा हुआ है जिस कारण मेला मैदान में दुरर्गन्ध का आलम है। तिलवाड़ा के ग्रामीणों ने लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी की आवक रुकवाकर मल्लिनाथ पशु मेले स्थल की सफाई करवाने की मांग की है।

उपखंड अधिकारी का अतिक्रमण हटवाने का अभियान जारी

 उपखंड अधिकारी का अतिक्रमण हटवाने का अभियान जारी 
बालोतरा


उपखंड अधिकारी पीएल जाट द्वारा उपखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाने
की मुहीम लगातार जारी है। उपखंड अधिकारी की अगुवाई में शहर से लेकर कस्बो
व् ढाणियों में लगातार अतिक्रमण हटवाए जा रहे है। उपखंड अधिकारी की इस
मुहीम की समूचे क्षेत्र में सराहना हो रही है। शनिवार को उपखंड अधिकारी
ने बालोतरा बिठूजा-रामसीन मुंगडा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
की।  इस मार्ग पर कई सालो से अतिक्रमण का मामला लंबित था। उपखंड अधिकारी
प्रभातिलाल  जाट ने त्वरित कदम उठाते हुए आज इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त
करवा दिया। रास्ते के चोडा होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा
मिलेगी। उपखंड अधिकारी के अतिक्रमण हटाने के लिए आने की खबर पाकर मोके पर
ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से आम रास्तो
पर अतिक्रमण नहीं करने का आव्हान किया।

Friday, December 23, 2016

--------------------------------------------------------
सांस्कृतिक संध्या रविवार को
बालोतरा
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग से अंतर्राज्यीय सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय रेलवे ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। नेहरू युथ कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष उकाराम परिहार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रभारी सालगराम परिहार व् संयोजक प्रेम सिंह खोखर के निर्देशन में हरियाणा दल प्रभारी महेश जोशी के साथ सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा राज्य के कलाकार लोक नृत्यों व् गीतों की प्रस्तुतिया दी जायेगी। रविवार को शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों में रामेश्वर प्रजापत,प्रभुसिंह राजपुरोहित,गनी मोहम्मद, गोरधन परिहार,नीतू आर्य,भावना चौहान,डिंपल परिहार व् जसवंती जुटे हुए है।
--------------------------------------------------------
साहित्यकार छगनलाल व्यास होंगे सम्मानित
बालोतरा
खंडप निवासी राजस्थानी भाषा के साहित्यकार छगन लाल व्यास को जोधपुर में साहित्य में उनके योगदान के लिए सिटीजन सोसायटी फॉर एजुकेशन के तत्वावधान में सम्मानित किया जायेगा।
पुरुस्कृत शिक्षक फोरम के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि व्यास को डॉक्टर नृसिंह राजपुरोहित राजस्थानी साहित्य प्रतिभा पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा। समारोह में व्यास की व्यंग्य कृति पगफेरो का विमोचन शायर शीन काफ निजाम एवम् विचारक महेंद्र लोढ़ा के हाथो से किया जायेगा। सम्मान समारोह में राजस्थानी भाषा एवम् संस्कृति अकादमी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आर्य,मालचंद तिवाड़ी सहित अनेक लेखक व् साहित्यकार भाग लेंगे।

Rajasthan News Times : नेशनल हाईवे सडक मार्ग किनारे खडी बबुल की झाडिय़ा हट...

Rajasthan News Times : नेशनल हाईवे सडक मार्ग किनारे खडी बबुल की झाडिय़ा हट...: नेशनल हाईवे सडक मार्ग किनारे खडी बबुल की झाडिय़ा हटाने की मांग > बालोतरा > बालोतरा से बाड़मेर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे सडक मार्ग के...
नेशनल हाईवे सडक मार्ग किनारे खडी बबुल की झाडिय़ा हटाने की मांग
> बालोतरा
> बालोतरा से बाड़मेर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे सडक मार्ग के किनारे खड़ी झाडियों को हटाने की मांग को लेकर समाजसेवी कानाराम सॉई तिलवाड़ा ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र प्रेषित किया। उन्होने पत्र में बताया कि बालोतरा औद्योगिक से आगे नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग पर स्थित खेड़, कलावा, रेलवे स्टेशन तिलवाड़ा व बागुण्डी तक सडक़ के दोनों तरफ बबुल की झाडिया खड़ी है। इन बबुल की झाडियों में आवारा पशु विचरण करते है जिससे आये दिन अनेक दुर्घटना घटित होने के साथ मूक पशु मौत के शिकार होते है। उन्होने उपखण्ड अधिकारी से आग्रह किया कि सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर उक्त नेशनल हाईवे सडक मार्ग के किनारे खड़ी बबुल की झाडिया तुरंत हटाने की कार्यवाई करे। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।


Friday, December 16, 2016

अरंडी की फसल में उदाई रोग का प्रकोप



समदडी
 तहसिल क्षेत्र में इन दिनो अरंडी की फसल में लगे उदाई रोग ने
किसानो की नींद उड़ा रखी है। अरंडी की फसल में रोग के साथ ही किसानो के
पास फसलो के रोग में रोकथाम के लिये नोटबंदी के चलते पैसे भी  नही है जिस
कारण किसान दवाई भी नही खरीद पा रहे है। अरंडी में उदाई के कारण बड़ी
तादाद में फसल खराब हो कर नष्ट हो गई है। किसानो ने अरंडी की फसल को
बचाने के लिये दवाई के छिड़कांव की मांग की है साथ ही किसानो को फसलो की
दवाईयो की खरीद के लिये नोटबंदी में राहत दिलवाने की मांग की है।

Tuesday, September 6, 2016

औधोगिक क्षेत्र में फिर से हुए अवैध अतिक्रमण,रिको क्यों नहीं कर रहा कार्यवाई

रिको आरएम ने पूर्व में हटाया था अतिक्रमण,फिर से काबिज हुए अतिक्रमी
ओमप्रकाश सोनी  (9414532417 )
बालोतरा। औद्योगिक क्षेत्र में गत दिनों जोर शोर से शुरू हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई अब दिखावा साबित हो रहीं है। प्रशासनिक आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई शुरू की गई थी लेकिन अब फिर से औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमी काबिज हो रहे है। इससे रिको की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान उठ रहे है। जुलाई माह में रिको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाएं गए थे लेकिन अब फिर से जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमी कारखानों व चौराहों के बाहर फिर से अवैध रूप से केबिन,चाय की थडियां आदि लगा रहे है।

रिको आरएम की हुई थी तारिफ 
गत दिनों रिको आरएम प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई को काफी सराहना मिली थी। लेकिन चंद दिनों बाद हीं अतिक्रमण फिर से होने की वजह से उनकी छवि धूमिल हो रहीं है। ऐसे में रिको प्रशासन की ढिलाई साफ झलक रहीं है। रिको प्रशासन को उक्त अतिक्रमियों के खिलाफ फिर से कार्यवाई कर अवैध रूप से किए गए कब्जों को खाली करवाना चाहिए।

जमकर हुई थी राजनीति 
पूर्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई के दौरान दोनों हीं मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने जमकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की थी। कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने गरीबों को बेवजह परेशान करने का आरोप भाजपा पर मढा था और भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया था फिर पूर्व विधायक सहित कुछ कांग्रेसी नेताओं बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था।
फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई करेंगे 
इस बारे में हम जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी से मार्गदर्शन मांगकर प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई को आगे भी जारी रखेंगे।
प्रवीण कुमार गुप्ता
रिको,आरएम,बालोतरा। 

Monday, September 5, 2016

समदड़ी क्षेत्र में ऊटो में फैली बीमारी

बालोतरा। समदड़ी क्षेत्र में इन दिनों ऊँटो में खुरपका व् मुंहपका बीमारी फेली हुई है। बीमारी में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा समुचित चिकित्सा सुविधाए नहीं मिलने से ऊंट मोत का शिकार हो रहे है।  पुखराज देवासी सेवाली ने बताया कि बीमारी से क्षेत्र में ऊँटो में फेली बीमारी में पशुओ को चिकत्सा सुविधा नहीं मिलने से पशु पालक परेशान है।

ग्रामीणों ने पशु पालन विभाग बाड़मेर के उप निदेशक बी.आर.जेड़िया को फोन पर जानकारी देकर ऊँटो का टीकाकरण करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों में नियुक्त कार्मिक अस्पताल से अधिकांश समय नदारद रहते है जिस कारण पशुओ को समय पर चिकित्सासुविधाये नहीं मिल रही है।

लूणी नदी में जारी है पानी की आवक

ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। मरूगंगा लूणी नदी में पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से पानी की आवक जारी है। बांडी व् सुकड़ी नदी सहित समदड़ी के निकटवर्ती खार इलाके से नदी में पानी की आवक हो रही है।

नदी में इस बार लंबे समय से बह रहे पानी ने नदी के रसातल जा चुके भूजल को राहत दी है साथ ही नमक के समान खारे हो चुके नदी के भूजल के स्वाद को ठीक कर दिया है। नदी में लगातार हो रहे अंधाधुन जल दोहन से पानी गहरा चला गया था अब नदी में बह रहे जल से पानी का स्तर भी ऊपर आ गया है
। जलदाय विभाग का कहना है कि नदी में बहे जल ने नदी के पेटे से निकलने वाले पानी के टीडीएस को भी कम कर दिया है। नदी के पानी का टीडीएस घटकर ५ हजार के आस पास आ जाने की उम्मीद है। वही खेती व् पीने के लिए भी आगामी वर्षो में पानी की कमी नहीं रहेगी।छतरियों के मोर्चे पर स्थित पूल पर आज पानी में गिरावट दर्ज की गयी। यहाँ पर नदी में करीब साढ़े तीन फीट पानी बह रहा है।

मेवानगर में भूरा राठौड़ के नाम जागरण आज

बालोतरा।  निकटवर्तीमेवानगर में भूरा राठौड़ के नाम सोमवार रात 8 बजे रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। रात्रि जागरण में कलाकार नरेंद्र बंजारा एंड पार्टी जोधपुर की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी।

इस दौरान अासपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु भाग लेंगे।

अर्बुदा देवी पद यात्रा संघ 22 को होगा रवाना

बालोतरा। मां अर्बुदा देवी पद यात्रा संघ 22 सितंबर को गाजे-बाजे के साथ रवाना होगा। संघ के गजेंद्र पंवार ने बताया कि संघ के बैनर का विमोचन राघवदास महाराज, संत संतोषनाथ महाराज डीसा, कुलदीप आदि के सानिध्य में किया।
इस दौरान रामेश्वर माली, सुजाराम माली, राजेन्द्र, नरेश पंवार, रामेश्वर सांखला, कन्हैयालाल पंवार, जबराराम पंवार, नाथूभाई सिंधवाला, देवीलाल पंवार, जीतू पंवार, लक्ष्मण पंवार, नीरज पंवार, कल्पेश, भंवरलाल, सुरेश, मुकेश पंवार आदि मौजूद थे। 

Sunday, September 4, 2016

बाबा के दर्शनार्थ पद यात्रियों की सेवार्थ चल कैंटिन रवाना

बालोतरा। भादवा शुक्ल पक्ष की तृतीया रविवार को श्री बाबा रामदेव श्रद्धालु लंगर सेवा समिति व महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के तत्वाधान में बाबा रामसापीर के दर्शनार्थ पैदल जाने वाले यात्रियों चल कैंटिन को राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व कृषि मंडी समिति अध्यक्ष पारसमल भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा ने कहा कि सेवा कार्य सर्वोंपरि है जिसमें हम सबको बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष पारसमल भंडारी ने कहा कि महावीर इंटरनेशल द्वारा किया जाने वाला निस्वार्थ सेवा भाव कार्य काबिले तारिफ है।

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार,डॉ राणुलाल खत्री,जवेरीलाल मेहता,डॉ कमल मूंदड़ा,समाजसेवी ओम बांठिया,अशोक चौपड़ा,हिरालाल प्रजापत,रामचंद्र जोगसन,उमाराम पटेल,रामचंद्र ढाका,डॉ हरिश खत्री,पारस माली,कोलाराम चौधरी,लिखमाराम चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

विवादों में फंसी हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ने खाया ज़हर

नई दिल्ली । विवादों में फंसी हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने रविवार को जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. गंभीर हालत में इनको नजफगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि सपना चौधरी पिछले काफी दिनों से विवादों में हैं. एक जातिसूचक रागिनी को लेकर उनके खिलाफ गुड़गांव में एससीएसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है. इस विवाद के बाद हरियाणा म्यूजिक कंपनी मोर म्यूजिक ने सपना से नाता तोड़ लिया था. सपना चौधरी मोर कंपनी के गानों पर ही परफॉर्म करती थी।
फिलहाल सपना की हालत स्थिर बनी हुई है. हालांकि सपना ने ये कदम क्यों उठाया. ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव के सेक्टर २९ के थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में रागनी कार्यक्रम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे।

जानकारी के अनुसार सपना और उनकी पूरी टीम ने 'बिगड़ग्या' नामक एक रागनी के जरिये दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे. इसके बाद सामाजिक संगठन निगाहें के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने सेक्टर २९ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
साभार - निजी न्यूज़ चैनल

Saturday, September 3, 2016

एक आशियाना बनाने की जिद




चलो कही दूर एक सुरक्षित आरामदायक आशियाना बसाए। बारिश के मौसम में बारिश के दौरान एक पत्ते की आड़ से शरण लिए मकोड़े। फोटो ओमप्रकाश सोनी। 9414532417 

6 सितंबर को गर्गाचार्य जयंति धूमधाम से मनाई जाएगी

बालोतरा। स्थानिय गर्गाचार्य आश्रम मूंगड़ा रोड़ स्थ्ज्ञित छात्रावास में गर्ग गुरू ब्राह्मण ह्यके युवा साथियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गर्गाचार्य महाराज की जयंति धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

गर्गाचार्य जयंति 6 सितंबर को मनाई जाएगी इसके तहत कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता चंपालाल गर्ग ने करते हुए कहा कि सामाजिक स्तर धार्मिक आयोजनों में भाग लेना और उन्हे सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान मूलाराम नौसर,भट्टाराम कितपाला,शंकरलाल गर्ग,माधाराम सणतरा,दिनेश पोषाण आदि कई लोग मौजूद थे।

परेउ कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, जिले भर से जुटे सैकड़ो लोग

बाबा के जातरुओं पर कातिलाना हमले का मामला,घटना के १० दिन बाद भी आरोपी नही हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट @ बंशी चौधरी 
गिडा। पिछले दिनों बाबा रामदेव के दर्षनार्थ जा रहे पैदल यात्रियो पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों को मामले के दस दिन बाद भी गिरफ्तार नही किये जाने से आक्रोषित लोगों नेष्षनिवार को परेउ कस्बे को ऐतिहासिक बंद कर धरना प्रदर्षन करते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्ता करने की मांग की। इस अवसर पर जिले भर से हजारों की संख्या में लोग परेउ मे एकत्रित हो गये। इस दौरान ऐतिहायत के तौर पर परेउ मे भारी पुलिस तैनात रही।


रैली निकाल करवाया बाजार बंद
बाडमेर जिले भर से आए युवाओं ने खोखसर चौराहे से लेकर जसोडों की बेरी चौराहे तक नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करवाया, शांति पूर्वक रैली के दौरान मौजीज लोगों ने दुकानदारांे से दुकाने बंद करने की विनती की जिसकी बदौलत थोडी ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया तथा दुकानदार भी आरोपियों की गिरफतारी को लेकर किये जा रहेेे प्रदर्षन मे शामिल हो गये।
किसान कौम एकता के नारों से गुजा परेउ
समाज विषेष के आरोपियों द्वारा किये गये हमले के विरोध मे किसान कौम द्वारा किये प्रदर्षन मे सामंतषाही ताकतों की तानाषाही नही सहेंगे-नहीं सहेगे जैसे नारे लगाते हुए। पुलिस प्रषासन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के नारे लगाये।
ऐतिहासिक बदं रहा परेउ


जानकारों ने बताया कि इससे पूर्व भी परेउ कस्बे मे कई बार आंदोलन हुए तथा बंद भी लेकिन शनिवार को किसान समाज द्वारा करवाये गया बंद ऐतिहासिक रहा, इनती शांती और विनती के साथ बंद का नजारा पहले कभी नही देखा गया।
जिले भर से आए युवा


परेउ बंद को लेकर शुक्रवार से ही सोष्यल मीडिया के जरिये संदेष भिजवाये गये थे, उससे शनिवार  प्रातः से ही जिले भर से गाडियां भरकर परेउ की ओर कूच कर दिया था, जिसकी बदौलत १० बजे के आस-पास सैकडो गाडियो मे हजारो की संख्या मे युवा परेउ कस्बे मे एकत्रित हो गयेे। जानकारी के अनुसार प्रदर्षन मे गिडा, खोखसर, बालोतरा, परेउ, बायतू, कुम्पलिया, लापुन्दडा, चीबी, चैनपुरा, होलोणी, चौहटन, सिणधरी, गुडामालानी, बाडमेर सहित कई जगहों से हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे।
तैनात रहा भारी पुलिस बल
परेउ बंद को लेकर भारी संख्या मे पुलिस तैनात रही, जानकारी के अनुसार प्रदर्षन व बंद को लेकर गिडा थाने की पुलिस के अलावा बायतू, सदर थाना बाडमेर से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। पुलिस ने गिडा थानाधिकारी मनोज कुमार तथा सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा संभाले रखा।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा
११ सितम्बर तक अल्टीमेटम, आरोपी गिरफ्ता नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोनल
गिडा। गत २४ अगस्त को बालोतरा से रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुआंे पर जैसलमेर जिले के फलसुंड थाना हल्के के नेतासर गांव के पास कातिलाा हमला हो गया था, जिसमें दो जातरू गंभीर घायल हो गये थे, इसमें फलसुंड थाने मंे ११ नामजद सहिह २० लोगो के खिलाफ मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट, लुटपाट करने सहित कई धाराआंे में मामला दर्ज करवाया था। हमले के मुख्य आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किये जाने पर जाट समाज ने शनिवार को प्रदर्षन कर डीवाईएसपी ओमप्रकाष उज्ज्वल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया कि षांती प्रिय बाडमेर-जैसलमेर जिले में हमेषा से शांती रही हैं, लेकिन गत २४ अगस्त के दिन बाबा के दर्षनाथ बालोतरा से पैदल जा रहे संघ पर आपराधिक प्रवृति के सुमेरसिंह, कल्याणसिंह, राणलसिंह, मूलसिंह, बलवंत, श्रवण, जोगराज, जसुबना, गिरधारीसिंह, दुर्गपालसिंह व अन्यों ने एक राय होकर धारदार हथियारों,  लकडियो, डंडो व बंदूक इत्यादी से हमला कर पैदल यात्री महेन्द्र का अपहरण कर लिया तथा साथी यात्रियों द्वारा बीच बचाव करने पर कानाराम पर लाठियों से वार किया गया जिसमे उसे भी गभीर चोटे आई।

ज्ञापन मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया गया है कि प्रकरण जैसलमेर जिले के फलसूंड थान मे सीआर नम्बर ६०/२०१६ दर्ज हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उचित तरीके से जांच नही की जा रही हैं जिससे अपराधी गवाहों को धमकिया दे रहे हैं तथा खुले घूम रहे आरोपियो से समाज में भय व्याप्त हैं। ज्ञापन में बताया कि आरोपियांे को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। इस दौरान जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष खेराजराम हुड्डा, दौलतराम गौदारा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, वगताराम जांगू, ठाकरराम गोदारा दूदवा, सुरेष सियाग, खींयाराम, गजेन्द्र गोदारा, सुरेन्द्र ढाका, प्रहलाद धतरवाल, बजरंग कडवासरा, थार कमठा मजदूर यूनियन के सचिव पुरखाराम सारण, राजेन्द्र बेनिवाल, बांकाराम तरड, हदाराम बेनिवाल, फुसाराम डेलू, किसान छात्र संघ अध्यक्ष चेतनसिंह धतरवाल, अचलाराम लेगा, पवन गोदारा, प्रेम मांजू, छात्र नेता राजेष पोटलिया, बायतू छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
११ सितम्बर तक आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोलन
ज्ञापन सौंपते हुए जाट समाज के मौजिज लोगों ने पुलिस प्रषासन को ११ सितम्बर तक का समय देते हुए कहा कि यदि ११ सितम्बर तक सभी आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो जिला स्तर पर बडा आंदोलन किया जाएगा।

बिठूजाधाम में गूंजे बाबा के जयकारे,बाबा दूज पर उमड़ा आस्था का सैलाब

भादवा की दूज को बिठूजा धाम पर हुआ मेले का आयोजन
भक्त भाविकों ने मंदिर शिखर पर पूजा अर्चना कर चढ़ाई धजा 
रिपोर्ट @ ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। निकटवर्ती बिठूजा गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली मिनी रामदेवरा पर भादवा की दूज को भरे मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । क्षेत्र सहित आस पास गावो के हजारो श्रद्धालु पैदल जत्थो, वाहनों, बसो द्वारा बिठूजा धाम पहुचे ।

धर्म प्रेमियो ने लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया और पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मेले में लगे झूले व् हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। शनिवार को अलसुबह से ही बिठूजा धाम पर भक्तो के आने का सिलसिला आरम्भ हो गया जो दिन चढऩे के साथ साथ परवान चढ़ता गया। पैदल जत्थो के रूप में श्रद्धालु डीजे पर भजनों की सुमधुर स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते थिरकते देर रात तक मंदिर पहुचे तथा बाबा के दर्शन पूजन कर आरती की।


बाबा के अनन्य भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला कर 108 दीपको की आरती उतार कर मेले का आगाज किया गया। बाद में मंदिर शिखर पर धजा चढ़ाई गयी।

सजे हाट बाजार-
मंदिर परिसर के बाहर मेले को लेकर सूंदर व् आकर्षक हाट बाजार भी लगे। हाट बाजार में ग्रामीणों व् श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में लगे झूलो का लोगो ने लुफ्त उठाया।

बालोतरा से बिठूजा तक माहोल हुआ धर्ममय-
बाबा दूज के मेले में समूचे संभाग से आये श्रद्धालुओं के जयकारो से माहोल धर्ममय नजर आया। बालोतरा से मेगा हाईवे पूल के पास से बिठूजा जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की और से नया मार्ग बनाया गया। पुरे मार्ग पर बाबा के जयकारो के साथ श्रद्धालुओं बिठूजा धाम के लिए उमड़ते दिखे। सिवाना की तरफ से बिठूजा आने वाले मार्ग पर भी दिन भर श्रद्गलुओ की भीड़ उमड़ी।

पुलिस प्रबंधन लचर-महिलाओं के गहने हुए पार-
बिठूजा धाम पर आयोजित मेले में इस बार पुलिस प्रबंध कमजोर रहे। बड़ी तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं के बीच व्यवस्थाए बनाने के लिए नाम मात्र के पुलिस कर्मी तैनात थे। मेले के दौरान दर्शनों के लिए कतार में कड़ी महिलाओ के गले में पहिने आभूषण पार होने की एक दो वारदाते भी हुई। इसके बावजूद भी महिला पुलिस कार्मिक एक तरफ जाकर फोन पर बतियाती नजर आई। मेले के दौरान लाइन में लगे लोगो के मोबाइल भी गुम हुए है।

Thursday, September 1, 2016

मिनी रामदेवरा है आस्था का कुंभ बिठूजाधाम

बाबा दूज को होगा भव्य मेले का आयोजन,नाचते गाते पहुंचेंगे श्रद्धालु
रिपोर्ट @ ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। उपखंड के लूणी नदी के किनारे  बिठूजा गांव में जैसलमेर जिले के रुणिचा में स्थित रामदेवरा धाम के जैसा ही चमत्कारिक व् आस्था का कुंभ रामदेवरा धाम स्थित है।  बिठूजा में स्थित बाबा रामदेव धाम को प्रदेश में मिनी रामदेवरा के नाम से जाना जाता है। यहाँ पर रुणिचा धाम की तर्ज पर ही भव्य मंदिर है। किवदंतियों के अनुसार द्वारिका से रामदेवरा लोटते समय स्वयं बाबा रामदेव में बिठूजा में मूर्ति की स्थापना की थी। उसके बाद से यह तीर्थ आस्था का प्रतिक बन गया और कालान्तर में मिनी रामदेवरा में रुणिचा धाम की तरह से आस्था और श्रद्धा का कुंभ उमड़ता है। साथ ही यह भी मान्यता है कि रुणिचा में दर्शन करने के बाद बिठूजा धाम में दर्शन करने के बाद ही रामदेवरा की पूजा अर्चना पूरी होती है। इसलिए देश के कोने कोने से रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालु बिठूजा धाम में भी दर्शन के लिए आते है। बिठूजा रामदेवरा धाम में वर्ष भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल रहती है। यह धाम भी रुणिचा की तरह ही चमत्कारिक है।

पैदल जातरुओं की उमड़ रही भीड़-
मिनी रामदेवरा बिठूजा धाम में इन दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित पश्चिमी राजस्थान से रामदेवरा जाने वाले पैदल जातरुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहाँ पर पैदल यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाए वर्ष भर रहती है।
बाबा दूज को होगा मुख्य मेला-
बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम पर शनिवार को रामसा पीर की अवतरण तिथि पर वार्षिक मेले का आयोजन होगा। वार्षिक मेले में संभाग भर से हजारो श्रद्धालू भाग लेंगे। भक्त भेरूलाल डागा ने बताया कि बाबा रामदेव जी की विश्राम स्थली बिठूजा धाम पर भादवा शुक्ला द्वितीया शनिवार को मुख्य मेले का आयोजन होगा।

बाबा दूज के मेंले में क्षेत्र से दर्जनों पैदल जत्थे बाबा के दरबार में आएंगे। मेले में मंदिर के बाहर हाट बाजार भी लगेंगे। दूज के अवसर पर अलसुबह बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहला कर 108 दीपको की महाआरती के साथ मेले का विधिवत आगाज होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ट्रस्ट की और से विशेष प्रबंध किये गये है। बिठूजा धाम सेवा समिति के कार्यकर्त्ता राजू भाई डागा, पी राजेश जैन,जीतेन्द्र लुंकड,शंकरराम चोधरी आदि सेवाओ में जुटे हुए है।
किटनोद-बिठुजा धाम के बीच रास्ता छतिग्रस्त-
सिवाना से वाया किटनोद गांव से बिठूजा धाम आने वाला सडक़ मार्ग छतिग्रस्त होने से इस मार्ग से रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रिओ को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।


अस्थाई सडक़ मार्ग से जाना होगा बिठूजा-
लूणी नदी में पानी के बहने से  बालोतरा से बिठूजा जाने वाला सडक़ मार्ग बंद है। इस कारण बिठूजा जाने वाले पैदल जातरुओं को मेघा हाईवे से सांकरणा बेरे से सौर ऊर्जा प्लांट के पास से होते हुए बिठूजा जाना होगा

Wednesday, August 31, 2016

बिठूजा में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

बालोतरा। बिठूजा ग्राम पंचायत में बस स्टैंड पर स्थानिय लोगों द्वारा पौधरोपण किया गया।
टैक्सी यूनियन के जसराज माली ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना आवश्यक है इसलिए हम सभी लोगों को मिलजुलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।

इस अवसर पर गोविंद दर्जी,भंवरलाल,रामलाल,दिपाराम,किशन,रामकरण सहित कई लोग उपस्थित थे।

Tuesday, August 30, 2016

वार्ड 26 की पार्षद रेशमी देवी फिर से हुई कांग्रेस में शामिल,भाजपा को लगा झटका

संपादक भगाराम पंवार के साथ ओमप्रकाश सोनी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 
बालोतरा। शहर की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया जिससे भाजपा में खलबली मच गई।

तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा में शामिल होने वाली वार्ड संख्या 26 की पार्षद रेशमी देवी ने बुधवार को फिर से कांगेेस का दामन थाम लिया।
पूर्व विधायक मदन प्रजापत के निवास स्थान पर कांगेेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में माला पहनाकर श्रीमती रेशमी देवी का स्वागत किया गया एवं कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
गौरतलब है कि 5 दिन पहले हीं रेशमी देवी भाजपा के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और भाजपा नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा की मौजूदगी में भाजपा ज्वाईन की थी लेकिन अब भाजपा को इस कदम से झटका लगा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत,सभापति रतन खत्री,उपसभापति राधेश्याम माली,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल भाटी,महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया,पार्षद नरसिंग प्रजापत,सफाई कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल सांखला,पार्षद जीतमल सुथार,श्रवण सुंदेशा,धनराज घांची,रामेश्वर प्रजापत,पूर्व पार्षद अमराराम सुंदेशा,लालाराम परिहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेेसजन उपस्थित थे।

भाजपा के मंसूबों पर फिरा पानी,फिर से कांग्रेस का दामन थामेंगी वार्ड 26 की पार्षद

रिपोर्ट @ ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। वार्ड संख्या 26 की पार्षद श्रीमती रेशमा देवी आज फिर कांगेेस में शामिल हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 26 की पार्षद को कांगेेस ने फिर मना लिया है एवं पूर्व विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में फिर से कांगेेस का दामन थामेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांगेेस के नेता पूर्व विधायक की अगुवानी में प्रेस कांफ्रेंस कर जल्द कांग्रेस में शामिल होने का एलान कर सकते हे।

भाजपा के मंसूबों पर फिरा पानी 
दल बदल की राजनीति को गंदा कहने वाली भाजपा पार्टीं को फिर से मुहं की खानी पड़ रहीं है। कुछ दिन पहले हीं भाजपा नें तिरंगा यात्रा के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व भाजपा प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा की मौजूदगी में पार्षद रेशमा देवी को भाजपा में शामिल करवाया था। लेकिन अब वे वापस कांगेेस में शामिल होने जा रहीं है।सूत्रों ने बताया की इस बात को लेकर श्रीमती रेशमा देवी और कांग्रेस के बड़े नेता एक स्थान पर रणनीति बनाने में जुटे हुए हे।

लूणी नदी में बजरी खनन में कोर्ट के आदेशो की अवहेलना का आरोप

ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। निकटवर्ती जेठन्त्री गांव में ग्रामीणों ने लूणी नदी में बजरी खनन में कोर्ट के निर्देशो की अवहेलना का आरोप लगाते हुए तहसिलदार से अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है।
समदड़ी मंडल किसान मोर्चे के उपाध्यक्ष भवरसिंह चम्पावत ने बताया कि जेठन्त्री में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने लूनी नदी में हो रहे अवैद्य खनन बाबत  दायर रिट  के बाद खनन रुकवाने के आदेश प्रसाशन को दिए थे लेकिन प्रसाशन उन आदेशो की पालना नहीं करवा रहा है।

ग्रामीणों ने समदड़ी तहसिलदार सुरेन्द्रसिंह को ज्ञापन सोपकर लूणी नदी में ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे अवैध खनन को बंद करवाने की मांग की है। ग्रामीनो ने अवैध खनन पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।  इस दौरान मांगीलाल चौधरी प्रतिनिधि सरपंच ,मंगलाराम माली,कलाराम चौधरी,रूपाराम चौधरी, वार्डपंच घेवरराम मेघवाल, वार्डपंच गलाराम भील,   सुरेश भाटी अनेक लोग उपस्थित रहे।


दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार

बालोतरा। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के तहत दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम में थानाधिकारी बालोतरा गौरव अमरावत के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा में गठीत पुलिस टीम शेराराम सउनि,लादूराम सउनि,बृजमोहन मीणा सउनि,जसाराम कानि, सतीशचन्द कानि,अचलाराम कानि,चेतनराम कानि द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर
पुलिस थाना बालोतरा 13 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी भूरचन्द पुत्र अमोलकचन्द मेहता निवासी महावीर कोलोनी बालोतरा मूल निवासी जैन समाज न्याति न्योरा के पास, बाड़मेर को बमुकाम बाड़मेर से तथा 02 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी हयातखां पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान निवासी भाडखा, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को बमुकाम फलसुन्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।


अनियमितता पाए जाने पर गैस एजेंसी का अनुज्ञा पत्र निलंबित

ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी महत्वपूर्ण योजना के रिकार्ड का संधारण नहीं करने एवं अन्य गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर  समदड़ी कस्बे में संचालित मैसर्स विजयश्री एच.पी.गैस ग्रामीण वितरक पारलू का अनुज्ञा पत्र निलंबित किया गया है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि २१ अगस्त को जिला रसद अधिकारी ने मय जांच टीम मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरक पारलू का निरीक्षण किया था।

इस दौरान एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का रिकार्ड संधारण नहीं करने के साथ अन्य गंभीर अनियमिताएं सामने आई थी। जो राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद आदेश १९९० एवं द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस आदेश २००० के विभिन्न प्रावधानो का स्पष्ट उल्लंघन है। इस पर इस फर्म को जारी अनुज्ञा पत्र को राजस्थान पेट्रोलियम उत्पाद आदेश १९९० के खंड ११ के तहत तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरक पारलू को उनके द्वारा बरती गई अनियमितताओ के संबंध में  गैस एजेंसी को सुनवाई का अवसर देते हुए ३० दिन में प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

Monday, August 29, 2016

1 किलोमीटर सडक़ का डामरीकरण,खर्चा 25 लाख,6 माह में हीं उखड़ गई

ठेकेदार ने उठा लिया भुगतान, नगर परिषद के अधिकारी मौन 
रिपोर्ट @ भगाराम पंवार के  साथ ओमप्रकाश सोनी 
बालोतरा। नगर परिषद में घोटालों के आरोप लगते रहे है लगेंगे भी भला क्यों नहीं क्योंकि कार्यें में गुणवत्ता को ताक पर रखकर घपले किए जाते है और ठेकेदारों को उनका भुगतान भी कर दिया जाता है। आज हम सबसे पहले वर्ष 2015 के 13 मई को एक टैंडर में वार्ड संख्या 31 में गनी भाई की फैक्ट्री से ट्रीटमेंट प्लांट बिठूजा रोड़ तक नवीन डामरीकरण का कार्य करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई। इस स्थान पर करीब 6 माह पहले कार्य भी पूर्ण हो गया। अब हम आपकों इस सडक़ की हकीकत भी बताएंगे जो चौंकाने वाली है।

1 किलोमीटर सडक़ का डामरीकरण,खर्चा 25 लाख 
यह सडक़ मात्र एक किलोमीटर तक बनी हुई है और इसका टैंडर 25 लाख का है। यह सडक़ आज जाकर देखें तो जगह जगह से बिखर गई है डामर उखड़ गया है। इस सडक़ को बनाने में 25 लाख खर्च हो गए यह बात किसी के भी हजम नहीं होती है। और वो भी मात्र 6 माह में हीं उधड़ गई।


ठेकेदार ने जमकर किया फर्जीवाड़ा
इस सडक़ को बनाने में जिस ठेकेदार फर्म को वर्क ऑर्डर दिया गया था उसने जमकर भ्रष्टाचार किया है। इस सडक़ की जांच की जाए तो लाखों का घोटाला सामने आ सकता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि इतना बड़ा घोटाला हो गया और अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है यह बात कुछ हजम नहीं होती है।

कैसे हुआ बिल पास 
जी शेडय्ूल के आधार और गुणवत्ता के आधार पर तो इस सडक़ का भुगतान ठेकेदार को कोई भी हालत में संभव नहीं था। सवाल यहां भी उठ रहे है कि अधिकारियों ने बगैर जांच पड़ताल और उसकी गुणवत्ता को जांचे बिना भुगतान कैसे किया।

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...