बालोतरा। मां अर्बुदा देवी पद यात्रा संघ 22 सितंबर को गाजे-बाजे के साथ रवाना होगा। संघ के गजेंद्र पंवार ने बताया कि संघ के बैनर का विमोचन राघवदास महाराज, संत संतोषनाथ महाराज डीसा, कुलदीप आदि के सानिध्य में किया।
इस दौरान रामेश्वर माली, सुजाराम माली, राजेन्द्र, नरेश पंवार, रामेश्वर सांखला, कन्हैयालाल पंवार, जबराराम पंवार, नाथूभाई सिंधवाला, देवीलाल पंवार, जीतू पंवार, लक्ष्मण पंवार, नीरज पंवार, कल्पेश, भंवरलाल, सुरेश, मुकेश पंवार आदि मौजूद थे।
इस दौरान रामेश्वर माली, सुजाराम माली, राजेन्द्र, नरेश पंवार, रामेश्वर सांखला, कन्हैयालाल पंवार, जबराराम पंवार, नाथूभाई सिंधवाला, देवीलाल पंवार, जीतू पंवार, लक्ष्मण पंवार, नीरज पंवार, कल्पेश, भंवरलाल, सुरेश, मुकेश पंवार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment