Followers

Thursday, March 19, 2015

महिलाएं आगे आकर रक्तदान में निभाएं अपनी भागीदारी : शर्मा

सिवाना में विशाल रक्तदान शिविर के पेंपलेट का हुआ विमोचन
सिवाना। समदड़ी कस्बे में 23 मार्च सोमवार को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए गुरूवार को सिवाना तहसील में रक्तदान शिविर के पेंपलेट का विमोचन किया गया। पेंपलेट का विमोचन तहसील परिसर में उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा,प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित,तहसीलदार चिरंजीलाल व्यास  व सरपंच मंजू देवी बागरेचा ने किया। पेंपलेट विमोचन के अवसर पर उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने के लिए आज हर युवा वर्ग आगे रहा है और बढ चढक़र रक्तदान करते है।
पेंपलेट का विमोचन करते हुए अतिथि।
उन्होंने महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि महिलाएं इस नेक कार्य के लिए आगे आए और अपनी भागीदारी निभाते हुए रक्तदान करें जिससे जरूरतमंदों की जाने बचाई जा सकती है। इस मौके पर सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने भी महिलाओं को जागरूक होने की बात कहते हुए रक्तदान का आह्वान किया। इस अवसर पर जगदीशसिंह रावल,बगदाराम चौधरी,दीपक नायर,मेहबूब भाई,अनिरूद्धसिंह राठौड़,गोविंद माली,दयाल माली,पदमाराम सेवाली,नटवर सोनी,पारस प्रजापत,अशोक राजपुरोहित सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...