कनाना में शीतला सप्तमी का मेला हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न
बालोतरा। निकटवर्ती कनाना ग्राम में शीतला सप्तमी का मेला हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। मेले मनोरंजन के साथ आपसी भाईचारा,सद्भावना व मेलजोल के सहायक होते है,मेले हमारी सस्कृति में परिचायक है वरन् पुुराने समय से चली आ रही लोक परंपराओं को जीवित रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान हैं,से उद्गार शीतला सप्तमी पर ग्राम पंचायत कनाना द्वारा आयोजित शीतला माता मेला एवं गेर नृत्य पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने व्यक्त कियें। चौधरी ने कहा कि मेला स्थल वर्तमान समय में छोटा पड़ रहा है इसके लिए प्रशासन को सोचना चाहिए,उन्होंने कहा कि हमारे जिले से सरकार को इतना राजस्व मिल रहा है,जो राजस्थान के खजाने में बहुत बड़ा योगदान हैं,हर जगह राजनीति नही करनी चाहिए जिससे बिखराव व उग्रता आती हैं। राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की आंगी गेर ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। विधायक ने अपने भाषण में कहा कि उपखंड क्षेत्र में एक सांस्कृतिक कला केन्द्र बनाया जाए तो मेरी ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए राजेन्द्र करण ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पेयजल समस्या से अवगत करवाया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान ओमप्रकाश,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण,पुलिस उप अधिक्षक जस्साराम बोस,एएसपी राजेंद्र प्रसाद सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था। समारोह से पूर्व अतिथियों ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का अवलोकन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत कनाना के सौजन्य से 21 गेर दलो को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेले में गेर दलो ने मचाई आंगी बांगी गेर की झमचक--
कनाना मेले में पारलु,कनाना,बिठुजा,कुंपावास,किटनोद,सराणा,भींडा कुआ,आसोतरा,मेली,खाखरलाई व राजपुरोंहित मंडल सराणा ने भाग लिया वही डांडिया गेर में कनाना विद्यालय,सिणली जागीर,मंागला,कल्याणुपर,कुंभो का बाड़ा,प्रजापत नवयुवक मंडल पारलु,भीलो की गेर किटनोद,माली समाज कनाना व प्रजापत समाज भानावास ने भाग लिया।
हाट बाजार में उमड़े श्रद्धांलु--
शीतला सप्तमी माता मंदिर प्रागंण में प्रसादी के साथ हाट बजार,खिलौनो की दूकानो पर लोगो व महिलाओं ने जमकर खरीददारी कर मेले में लगे झूले,जादूगर,सर्कस,हवाई झूलो व मौत के कुए का खुब लुत्फ उठाया।
मंच पर ये उपस्थित--
सभापति रतन खत्री,प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश जैन,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति मालाराम बावरी,पूर्व जिला परिषद् सदस्य देवेन्द्र करण,पंचायत समिति सदस्य भैराराम भील,कनाना सरपंच,उपं सरपंच चन्द्रकरण,पूर्व सरपंच कुंपाराम पंवार, नारायण मेघवाल,हेमाराम चौधरी,केवल माली,पूर्व सरपंच ईश्वर चौहान,गेाकलराम,लिखमाराम मेघवाल,चुन्नीलाल मेघवाल,घीसुलाल चौपड़ा,समाजसेवी मो.युसुफ भांतगर,बसंत शर्मा,रतनलाल चौधरी,इम्तियाज अली,मगनाराम चौधरी,नरसींगदान राव सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।
बालोतरा। निकटवर्ती कनाना ग्राम में शीतला सप्तमी का मेला हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। मेले मनोरंजन के साथ आपसी भाईचारा,सद्भावना व मेलजोल के सहायक होते है,मेले हमारी सस्कृति में परिचायक है वरन् पुुराने समय से चली आ रही लोक परंपराओं को जीवित रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान हैं,से उद्गार शीतला सप्तमी पर ग्राम पंचायत कनाना द्वारा आयोजित शीतला माता मेला एवं गेर नृत्य पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने व्यक्त कियें। चौधरी ने कहा कि मेला स्थल वर्तमान समय में छोटा पड़ रहा है इसके लिए प्रशासन को सोचना चाहिए,उन्होंने कहा कि हमारे जिले से सरकार को इतना राजस्व मिल रहा है,जो राजस्थान के खजाने में बहुत बड़ा योगदान हैं,हर जगह राजनीति नही करनी चाहिए जिससे बिखराव व उग्रता आती हैं। राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की आंगी गेर ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। विधायक ने अपने भाषण में कहा कि उपखंड क्षेत्र में एक सांस्कृतिक कला केन्द्र बनाया जाए तो मेरी ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए राजेन्द्र करण ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पेयजल समस्या से अवगत करवाया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान ओमप्रकाश,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण,पुलिस उप अधिक्षक जस्साराम बोस,एएसपी राजेंद्र प्रसाद सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था। समारोह से पूर्व अतिथियों ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का अवलोकन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत कनाना के सौजन्य से 21 गेर दलो को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेले में गेर दलो ने मचाई आंगी बांगी गेर की झमचक--
कनाना मेले में पारलु,कनाना,बिठुजा,कुंपावास,किटनोद,सराणा,भींडा कुआ,आसोतरा,मेली,खाखरलाई व राजपुरोंहित मंडल सराणा ने भाग लिया वही डांडिया गेर में कनाना विद्यालय,सिणली जागीर,मंागला,कल्याणुपर,कुंभो का बाड़ा,प्रजापत नवयुवक मंडल पारलु,भीलो की गेर किटनोद,माली समाज कनाना व प्रजापत समाज भानावास ने भाग लिया।
हाट बाजार में उमड़े श्रद्धांलु--
शीतला सप्तमी माता मंदिर प्रागंण में प्रसादी के साथ हाट बजार,खिलौनो की दूकानो पर लोगो व महिलाओं ने जमकर खरीददारी कर मेले में लगे झूले,जादूगर,सर्कस,हवाई झूलो व मौत के कुए का खुब लुत्फ उठाया।
मंच पर ये उपस्थित--
सभापति रतन खत्री,प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश जैन,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति मालाराम बावरी,पूर्व जिला परिषद् सदस्य देवेन्द्र करण,पंचायत समिति सदस्य भैराराम भील,कनाना सरपंच,उपं सरपंच चन्द्रकरण,पूर्व सरपंच कुंपाराम पंवार, नारायण मेघवाल,हेमाराम चौधरी,केवल माली,पूर्व सरपंच ईश्वर चौहान,गेाकलराम,लिखमाराम मेघवाल,चुन्नीलाल मेघवाल,घीसुलाल चौपड़ा,समाजसेवी मो.युसुफ भांतगर,बसंत शर्मा,रतनलाल चौधरी,इम्तियाज अली,मगनाराम चौधरी,नरसींगदान राव सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment