Followers

Saturday, March 28, 2015

मैं तो रे मनाऊ म्हारी आशापुरा ऐ मां . . .

शक्तिपीठ सांभरा आशापुरा माता देवल पर देर रात तक बहीं भजनों की सरिता
बालोतरा। निकटवर्ती पचपदरा साल्ट स्थित शक्तिपीठ सांभरा आशापुरा माता मंदिर में होमाष्टमी के अवसर पर खारवाल फ्रेण्डस ग्रुप के तत्वाधान में शुक्रवार रात्रि में एक शाम मां सांभरा आशापुरा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन परेऊ मठ महंत ओंकारभारती महाराज के सानिध्य में किया गया। भजन संध्या का आगाज जोधपुर के भजन गायक गजेंद्र राव ने गणपति वंदना से किया।
भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए कलाकार। 
राव ने गुरू महिमा एकण बार आईजो गुरूजी..,ठूूमक-ठूूूमक कर चालो भवानी..,अमलीड़ो-अमलीड़ो..,सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिरोही के जावाल की भजन गायिका नीता नायक ने मैं तो रे मनाऊ म्हारी आशापुरा ऐ मां..,माताजी रे मंदरियां में मोरलिया बोले..,देवी रो अगवाणी भैरूजी घुंघरियां घमकावें..,सहित कई भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के दौरान दिल्ली के मनोज रियां एण्ड पार्टी के कलाकारों ने राम दरबार,राधा कृष्ण व सुदामा की झांकी का जीवंत प्रदर्शन कर भाव विभोर कर दिया।
भजन संध्या के दौरान उपस्थित श्रद्धालु।
इस अवसर पर जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत,विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल,सहायक अभियंता यशवंत चौधरी,देवल ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल,सरपंच विजयसिंह राठौड़,प्रेम प्रकाश भील,समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर,रामबाबू अरोड़ा,अरविंद मदाणी,अजय खारवाल,महेंद्रसिंह,कमलेश बी खारवाल,रविंद्रसिंह,पृथ्वीसिंह,अनिलसिंह राठौड़,जितेंद्र चौहान,हुकमाराम खारवाल,नरेश खारवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन राजू माली ने किया। भजन संध्या से पूर्व नवरात्रा को लेकर मंदिर परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी रोशानी से सजाया गया एवं दिन में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।



No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...