Followers

Thursday, April 2, 2015

पति की चिता के पास जली मिली महिला, सती होने का संदेह

मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक महिला ने अपने पति की चिता पर जलकर अपनी जान दे दी। इस बात का पता सोमवार सुबह महिला की अधजली लाश पति की चिता के पास मिलने से हुआ। लातूर के लोहाटा गांव निवासी 55 वर्षीय तुकाराम माने का निधन रविवार की शाम को हो गया था। उसी शाम गांव के निकट श्मशान में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी उषा घर से गायब हो गई। सोमवार की सुबह तुकाराम के बेटे उसकी अस्थियां इकट्ठा करने गए तो उन्हें अपनी मां का अधजला शव अपने पिता की चिता के पास मिला। तब उन्होंने गांव के लोगों के साथ दूसरी चिता तैयार कर मां का भी अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। पुलिस को बाद में यह खबर गांववालों से मिली, तो उसने दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार किसी महिला के जान देने की घटना को सती प्रथा से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन माना जा रहा है कि उषा ने अपनी बीमारी से तंग आकर पति की चिता पर अपनी जान दे दी। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...