राजस्व मंत्री व बायतु विधायक निवास के समीप चल रहा है कार्य,शहरवासी परेशान
बालोतरा। औद्योगिक नगरी बालोतरा के सडक़ों की हालत ऐसी बदतर है कि हर किसी को भी शर्म आ जाए। लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार कार्मिकों व सिवरेज व सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार को इस पर कतई शर्म नहीं आ रही है। शहर के समदड़ी रोड़ पर नगर परिषद द्वारा बिछाई जा रहीं सिवरेज कार्य व सडक़ निर्माण कार्य की लेटलतीफी के चलते शहरवासियों के साथ वाहन चालकों को भारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। समदड़ी रोड़ स्थित बायतु विधायक कैलाश चौधरी व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के निवास के समीप सिवरेज कार्य ने स्टेट हाईवे की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। वहीं राजस्व मंत्री के घर के पास सिवरेज कार्य के धीमी गति से चलने के कारण लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है अब तो यह सिवरेज का काम शहरवासियों के लिए मुसिबत बनता जा रहा है। सिवरेज कार्य के दौरान ऐसे हादसे पहले भी कई हो चुके है ।
विधायक कैलाश चौधरी के निवास के सामने फंसा ट्रक
शनिवार सुबह बायतु विधायक कैलाश चौधरी के निवास के सामने सिवरेज कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में एक ट्रक धंस गया जिसे बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। करीबन तीन घंटे तक ट्रक वहीं पर फंसा रहा तब तक आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उसी रोड़ पर 100 मीटर की दूरी पर फंसा एक और ट्रक
समदड़ी रोड़ पर स्थित बायतु विधायक कैलाश चौधरी के निवास से 100 मीटर की दूरी पर हीं पाईप लाईन बिछाने के दौरान खुले छोड़े गए गड्ढे में एक और ट्रक फंस गया जिसकों भी क्रैन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसी दौरान दूसरी सडक़ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।
एक तरफ ट्रक फंसे तो दूसरी सडक़ पर पानी का सैलाब
जीरो फाटक से बायतु विधायक के निवास के बीच रास्ते में दोनों और सडक़ है एक आने और दूसरी जाने के लिए। इसी दौरान शनिवार सुबह दो ट्रक सडक़ सडक़ के दोनों छोर पर फंस गए। ट्रकों के फंसने से सडक़ के दूसरे रास्ते से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया तो दूसरी और जलदाय विभाग की पानी की पाईप लाईन फूटने से पानी का बहाव सडक़ पर फैल गया। जिससे सडक़ पर नालियों के गंदे पानी से सडक़ पर पानी ही पानी हो गया इस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बालोतरा। औद्योगिक नगरी बालोतरा के सडक़ों की हालत ऐसी बदतर है कि हर किसी को भी शर्म आ जाए। लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार कार्मिकों व सिवरेज व सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार को इस पर कतई शर्म नहीं आ रही है। शहर के समदड़ी रोड़ पर नगर परिषद द्वारा बिछाई जा रहीं सिवरेज कार्य व सडक़ निर्माण कार्य की लेटलतीफी के चलते शहरवासियों के साथ वाहन चालकों को भारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। समदड़ी रोड़ स्थित बायतु विधायक कैलाश चौधरी व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के निवास के समीप सिवरेज कार्य ने स्टेट हाईवे की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। वहीं राजस्व मंत्री के घर के पास सिवरेज कार्य के धीमी गति से चलने के कारण लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है अब तो यह सिवरेज का काम शहरवासियों के लिए मुसिबत बनता जा रहा है। सिवरेज कार्य के दौरान ऐसे हादसे पहले भी कई हो चुके है ।
![]() |
बायतु विधायक निवास के सामने फंसा ट्रक। |
शनिवार सुबह बायतु विधायक कैलाश चौधरी के निवास के सामने सिवरेज कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में एक ट्रक धंस गया जिसे बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। करीबन तीन घंटे तक ट्रक वहीं पर फंसा रहा तब तक आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
![]() |
सिवरेज के दौरान खोदे गए गड्ढे में फंसा ट्रक। |
समदड़ी रोड़ पर स्थित बायतु विधायक कैलाश चौधरी के निवास से 100 मीटर की दूरी पर हीं पाईप लाईन बिछाने के दौरान खुले छोड़े गए गड्ढे में एक और ट्रक फंस गया जिसकों भी क्रैन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसी दौरान दूसरी सडक़ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।
![]() |
सडक़ के दूसरी तरफ फैला गंदा पानी। |
जीरो फाटक से बायतु विधायक के निवास के बीच रास्ते में दोनों और सडक़ है एक आने और दूसरी जाने के लिए। इसी दौरान शनिवार सुबह दो ट्रक सडक़ सडक़ के दोनों छोर पर फंस गए। ट्रकों के फंसने से सडक़ के दूसरे रास्ते से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया तो दूसरी और जलदाय विभाग की पानी की पाईप लाईन फूटने से पानी का बहाव सडक़ पर फैल गया। जिससे सडक़ पर नालियों के गंदे पानी से सडक़ पर पानी ही पानी हो गया इस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment