Followers

Thursday, October 2, 2014

विधायक व सभापति ने झाडू लगाकर की स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत

बालोतरा। राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बालोतरा पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे समिति परिसर से स्थानीय विधायक अमराराम चौधरी एवं प्रधान जमना देवी गोदारा , उपखण्ड अधिकारी उदयभानू चारण व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान ने रा.बा.उ.मा.वि. बालोतरा छात्राओं की रैली एवं स्वच्छता रथ को हरी झण्डी देकर रवाना किया ।तत्पश्चात विधायक ,प्रधान , उपखण्ड अघिकारी , विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों से झाडू से परिसर की साफ सफाई की गई। विकास अधिकारी द्वारा अपने समस्त स्टॉफ को स्वच्छता को  शपथ दिलाई गई । इस मौके पर विधायक ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिस तरह हम हमारे घरों में साफ-सफाई रखते है , वैसे ही सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर विकास अधिकारी ने शपथ पूर्वक कहा कि हमारा प्रथम प्रयास रहेगा कि हर गा्रम पंचायत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य बनाएंगें एवं सभी एकजूट होकर स्वच्छता को अपनाएंगें । इस मौके पर गौवरधनसिंह , यंसवंत चैधरी , सी पी माथुर , पी सी प्रमार , उपस्थित थे। ब्लाकॅ समन्यवक साक्षरता कमलकिशेर जोशी ने नारे , तखदीया , एवं स्वच्छता रथ के साथ शहर भर में स्वच्छता का संदेश दिया।
स्कूल परिसर को साफ कर की स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत
स्वच्छ भारत-स्वच्छ राजस्थान अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। प्रधानाचार्य दयाराम पटेल , राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत प्राध्यापक सालगराम परिहार सहित विद्यालय के शिक्षिकों ने पूरेे विद्यालय परिसर की झाडू लगाकर सफाई करने की पहल की। विद्यार्थियों ने अपने-अपन कक्षा- कक्षों की सफाई कर श्रमदान की मिसाल कायम की। गांधी व शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए विद्याालय के वरिष्ठ व्याख्याता महेश माथुर , नीम्बाराम सियाग , हनंवत सोनी , माजक कच्छवाह , कालूराम मेघवाल , देवकिशन खत्री सहित विद्यार्थियों ने गांधी व शास़्त्री के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किये तथा भविष्य में परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्रपाल पटेल शारीरिक शिक्षक ने किया।
नवकार स्कूल में गांधी जयंति किया स्वच्छ विद्यालय बनाने का आह्वान
स्थानीय नवकार मन्दिर के प्रागंण में स्व्च्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नवकार उप प्राचार्य अमृत बुरड ने बताया कि कक्षा 6 से 12 वी तक के छात्र- छात्राओं द्वारा स्व्चछता अभियान शुरू किया गया। जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगा । स्वच्छता अभियान मे खेल गा्रंउड की सफाई पेड- पौधें की सफाई एवं कमरों की सफाई की गई ।  इसके बाद महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयन्ती में छात्र हिमान्शु , कुनाल , अरूण सालेचा , व छात्राओं में रितु सालेचा  , अलीशा , भाग्याश्री आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर कक्षा 11 वी की छात्राओं द्वारा राजकीय नाहटा चिकित्सालय में ंफल व बिस्किट वितरित किए । प्राचार्य मोतीसिंह ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंहिसा एक ऐसा माध्यम है। जिसमें सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान है। उन्होने शास्त्री जी को देश का ईमानदार प्राधनमंत्री बताते हुए कहा कि शास्त्री जैसे कुशल व ईमानदार प्रधानमंत्री देश में आएंगे तब ही देश का आर्थिक विकास संभव है।इस कार्यक्रम में नवकार समिति के संयोजक गौतमकुमार श्रीश्रीमाल व सचिव प्रकाश वेदमेहता ने अपने विचार रखे।
कॉलेज परिसर में झाडू निकाल किया स्वच्छ भारत अभियान का आगाज
एम बी आर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पा्रचार्या श्रीमती विमला आर्य ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर महाविद्यालय प्रागंण में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने झाडू निकालकर साफ - सफाई की। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेश क्रमांक 141 सामान्य प्रशासन गु्रप 2 के पालनार्थ महाविद्यालय में स्वच्छता शपथ सभी को दिलाई गई।  राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पा्रेफेसर विकास भडिया ने एक दिवसीय कैम्प के आयोजन के दौरान स्वयं सेवको ने महाविद्यालय के मैदान में पेड- पोधौं को पानी पिलाया एवं झाडियों की सफाई की। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में पा्रे.अरूण कुमार गोड , डा. लिनासिंह , डा. महेन्द्र चैधरी , कमला रतनु , कन्यालाल चारण , भंवरसिंह , नरेश छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश डांगी सहित कई स्वय सेवक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...