*क्वार्टरली बॉर्डर मीटिंग 2018*
भारतीय सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ( सिंध) के बीच क्वार्टरली बॉर्डर मीटिंग 2018 का आयोजन 15 फरवरी 2018 को सुबह 11बजे से शाम के 06.15 बजे तक कॉन्फ्रेंस हॉल, खोखरापार, सीमा स्तम्भ संख्या 814 के नजदीक,पाकिस्तान की तरफ किया गया।
श्री आई. के. मेहता,उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय 14 सदस्यीय दल का नेतृत्व किया। इनके अलावा भारतीय दल में श्री राज सिंह राठौर, डी आई जी, श्री प्रतुल गौतम, डी आई जी के साथ 08 सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और सर्वे ऑफ इंडिया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक -एक सदस्य शामिल थे।
ब्रिगेडियर नादिर हुसैन, उप महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स (सिंध) ने चौदह सदस्सीय पाकिस्तानी दल का नेतृत्व किया। पाकिस्तानी दल में सर्वे ऑफ पाकिस्तान और नारकोटिक्स कंट्रोल फ़ोर्स के सदस्य भी शामिल हुए।
सीमा स्तम्भ संख्या 814 के पास भारतीय दल का पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। क्वार्टरली बॉर्डर मीटिंग के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों दल के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शान्ति और सद्भाव को कायम रखने पर जोर दिया। साथ ही सीमा संबंधी मुद्दों को आपसी सहमति से सुलझाने पर चर्चा हुई। बॉर्डर मीटिंग सौहार्द्रपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment