बरसी महोत्सव की तैयारियों में जुटे भक्त-भाविक
- भजन संध्या, यज्ञ सहित होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान।
बालोतरा।
निकटवर्ती लालाणा के सड़लानाडा स्थित श्री सुभद्रा माताजी व श्री मामाजी महाराज के धाम पर 13 फरवरी को मूर्ति प्रतिष्ठा के द्वितीय बरसी महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिये की जा रही व्यवस्थाओं को मूर्तरूप देने में भक्त-भाविक दिन-रात जुटे हुए हैं।श्रद्धालु घनश्याम वैष्णव ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के दौरान मंदिर गादीपति भूराराम महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान 12 फरवरी की रात्रि में भजन संध्या होगी, जिसमें लोकप्रिय भजन गायक जोगभारती एण्ड पार्टी के कलाकार मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखेंगे। वहीं क्षेत्रीय गायक धनपुरी गोस्वामी, श्रवणदास वैष्णव, गोपालदास वैष्णव व गोविन्द पटेल सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को प्रातःकालीन शुभवेला में विश्व शांति के लिए विद्वान पंडित जयगोपाल दवे के वैदिक मंत्रोचारण के बीच लाभार्थी परिवारजन यज्ञ में आहुति देकर क्षेत्र की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना करेंगें। मंगलवार दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा अभिजीत मुर्हूत में लाभार्थी परिवारजन मंदिर शिखर पर ध्वज पताकाएं चढा़एंगे। कोटवाल गणेशाराम देवासी ने बताया कि महोत्सव के दौरान मंदिर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में भक्त-भाविक दिन रात जुटे हुए है।
No comments:
Post a Comment