Followers

Monday, January 8, 2018

तीरगर युवा फोर्स की बैठक आयोजित

🏹तीरगर युवा फोर्स की बैठक आयोजित🏹

जसोल
तीरगर युवा फोर्स मंडल जसोल की बैठक जसोल स्थित तीरगर समाज के आराध्य भगवान श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम को फूल माला व द्वीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त समाज सभा भवन में मंडल अध्यक्ष विशनाराम चौहान की अध्यक्षता मे आयोजित की गई |
     बैठक को सम्बोधित करते हुए तीरगर युवा फोर्स  मंडल अध्यक्ष विशनाराम ने आगामी २८ जनवरी २०१८ को राजस्थान तीरगर युवा फोर्स द्वारा आयोजित सुंधा माता स्थित समाज धर्मशाला में 'तीरगर समाज एक दिशा' विषयक भाषण प्रतियोगिता में युवाओं को अधिक से अधिक भाग लिए जाने एवं व्यवस्था बनाये रखने की अपील की | सभा को उपाध़्यक्ष डूंगरचंद राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज के बालक-बालिकाओ को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किये जाने की बात की तथा मुकेश चौहान ने समाज को व्यसन से दूर रहने की बात की | नरपत कुमार परमार  ने सामाजिक एकता व संगठन को मजबूत बनाये रखने की बात कही |
     इस अवसर पर तीरगर युवा फोर्स मंडल जसोल के शांतिलाल चौहान,अनिल राठौड़,नरेश चौहान,प्रकाश चौहान,जितेन्द्र चौहान,उदाराम,तगाकाम चौहान,गौतम चौहान,नरपत परमार,हरिश,कांतिलाल राठौड़,श्रवण परमार,जितेन्द्र डॉभी इत्यादि अनेकों कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे |
    कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुकेश कुमार व आभार व्यक्त रोहित चौहान ने किया |

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...