Followers

Friday, August 4, 2017

लूणी नदी के जल रासायनिक जहर घोलने का आरोप

प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने चेयरपर्सन को दिया ज्ञापन
बालोतरा एचारटीएस प्लांट से लूणी नदी में डाला रासायनिक प्रदूषित पानी
मेम्बर सेक्रेटरी ने दिया जाँच का आश्वाशन
जयपुरL
लूणी नदी में चल रहे प्राकृतिक जल बहाव में बालोतरा वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट  द्वारा एचारटीएस प्लांट का पूरा पानी लूणी नदी में डालने को लेकर समिति ने आज प्रदुषण नियंत्रण मंडल की चेयरपर्सन को जयपुर में पत्र सौपा। पत्र में बताया कि बालोतरा उपखंड की  मरूगंगा लूणी नदी में लंबे समय के बाद हुई बरसाती पानी की आवक के बाद बालोतरा वाटर पॉल्युशन कंट्रोल ट्रस्ट द्वारा लूणी नदी के किनारे संचालित एचारटीएस प्लांट की दिवार को तोड़कर प्लांट में भरा पूरा पानी लूणी नदी में खाली कर दिया गया है। प्राकृतिक जल बहाव् में बड़ी तादाद में रासायनिक प्रदूषित पानी डालने से लूणी नदी का स्वच्छ जल रासायनिक हो गया है। नदी में आये जल बहाव से किसानो ने क्षेत्र के जल की गुणवत्ता सुधरने की उम्मीद लगाई थी लैकिन इस जल में प्रदूषित पानी मिलने से अब यह प्राकृतिक जल जहरीला हो गया है जिससे नदी भूगर्भ दूषित हो जायेगा। बालोतरा से आगे यह दूषित जल प्रवाह नदी के किनारो पर स्तिथ खेतो को बंजर कर देगा। पूर्व में पिछले वर्ष भी लूणी नदी में जल बहाव में बिठूजा वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट से लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी नदी मे डाला गया था। कुछ दिनों पूर्व भी नदी में जल आवक से पूर्व बिठूजा सीईटीपी से नदी में प्रदूषित पानी  डाला जा जिसकी जानकारी जिला प्रसाशन व् उपखंड प्रसाशन सहित प्रदुषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से किसानो में रौष व्याप्त है। इस बार दिनांक 19 जून, 29 जुलाई की रात्रि को बालोतरा एचारटीएस प्लांट को पूरा लूणी नदी में खाली करदिया गया है। मोके पर प्लांट से नदी में पानी डालने के निशान भी मौजूद है। मेंबर सेक्रेटरी अरुण प्रसाद 11जुलाई को बालोतरा निरिक्षण में आये थे उस समय लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी की आवक जारी थी। समिति व् किसान लंबे समय से आप से लूणी नदी के प्राकृतिक जल में टेक्सटाइल उद्योगों सहित बिठूजा सीईटीपी व् बालोतरा एचारटीएस प्लांटों से डाले जा रहे रासायनिक प्रदुषण के रोकथाम की मांग कर रहे है पर आखिर आपका विभाग कार्यालय से बाहर आकर हालातो का जायजा क्यों नहीं लेता है। 

उद्योगों को चलाने के साथ ही खेती व् पर्यावरण को बचाना भी जरुरी है पर आपके विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के पास प्रदुषण के हालातो का जायजा लेने का समय नहीं है।
समिति ने पर्यावरण सम्पदा व् लूणी नदी को रासायनिक प्रदुषण से बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की जिस पर मेम्बर सेक्रेटरी अरुण प्रसाद ने लूणी नदी के जल में रासायनिक प्रदूषित पानी डालने के मामले की जाँच करवाने का आश्वाशन दिया।

                                           

posted from Bloggeroid

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...