Followers

Tuesday, August 29, 2017

उमरलाई से कुड़ी तक सड़क मार्ग छतिग्रस्त

उमरलाई कुड़ी रोड की हालत खराब, जगह-जगह पर पड़े हैं गड्ढे
बालोतरा
क्षेत्र के उमरलाई  से कुड़ी  जाने वाली रोड की हालत खराब होने के कारण आने जाने वाले वाहनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । सड़क लंबे समय से टूटी हुई पड़ी है ओर जगह जगह से धस गई है । छतिग्रस्त सड़क पर रात को मोटरसाइकिल वाले गिरते है ओर चोटिल भी होते है  । ग्रामीण लंबे समय से सावर्जनिक निर्माण विभाग से सड़क की मरम्मत की माँग कर रहे है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने जल्द रोड को ठीक करवाने की मांग की  है । इस सड़क को बने हुए महज तीन वर्ष ही हुए है।  घटिया निर्माण कार्य होने से तीन वर्ष की कम अवधि में ही सड़क पूरी टूट गयी है ।
सड़क मार्ग कुड़ी गांव से जोधपुर हाईवे को   पारलू रेल्वे स्टेशन व पाली बालोतरा रोड को जोड़ती है । उमरलाई गांव बीच मे आता है उमरलाई से कुड़ी तक रोड़ खराब होने के कारण आमजन परेशानी उठा रहे है।
इनका कहना है-
ये रोड घटिया सामग्री उपयोग में लेने के कारण व ओवर लोड बजरी के डम्पर चलने के कारण टूट रही है। सड़क पर आम जनता व् वाहन चालको का चलना मुश्किल हो गया हे कई बार दुर्घटनाए भी हो जाती हे प्रशासन जल्द ही रोड का कायाकल्प करवाये जिससे वाहन चालको को मुशीबत से छुटकारा मिले।
नरपत सिंह उमरलाई।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...