अविद्युतिकृत कॅालोनी के विद्युत कनेक्शन राशि में मिलेगी राहत
बाड़मेर,
17 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अविद्युतिकृत कॅालोनी के
आवेदकों को विद्युत कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि में राहत प्रदान की
है।
प्रबंध
निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अविद्युतिकृत कॅालोनी
के आवेदकों द्वारा समय समय पर यह मंाग की जाती रही कि उनसे विद्युत कनेक्शन
के लिए ली जाने वाली राशि काफी अधिक है, जबकि इस तरह के क्षेत्र में भौतिक
सुविधाओं का अभाव रहता है। इसको देखते हुए जोधपुर डिस्कॅाम ने राशि में
कमी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के
आवेदकों से अब दो सौ रूपए प्रति गज भूखण्ड क्षेत्रफल, नगर परिषद क्षेत्र
में 170 रूपये प्रतिगज, नगरपालिका क्षेत्र के लिए 150 रूपए प्रति गज एवं
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130 रूपए प्रति गज की दर से विद्युत कनेक्शन राशि
ली जाएगी।I
No comments:
Post a Comment