शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले -टायसन
बालोतरा
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री चन्द्रप्रकाश टायसन ने बुधवार दोपहर 1.00 बजे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना का निरीक्षण किया।
आयोग अध्यक्ष टासन ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस शिविर का आमजन को अधिक से लाभ प्राप्त करने में सहयोग करें। उन्होनें कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि इस शिविर में जोधपुर संभाग में सर्वाधिक पट्टे जारी किए गए है इसके आप सभी बधाई के पात्र है। आयोग उपाध्यक्ष ने शिविर में अपने हाथो से पट्टे वितरित किए। नगर परिषद् सभापति रतनलाल खत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस शिविर में सभी के सहयोग से सही ढ़ग से चल रहे है, उन्होनें शिविर के कार्यो को सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने शिविर के आयोजन कर लोगों को भारी राहत दी। आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने शिविर की जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद मांगीलाल सांखला, कांतिलाल हुण्डिया, रमेशपुरी, पुखराज, राजेश जैन, देवीचंद ओस्तवाल, प्रमीला खत्री, चन्द्रा बालड़, दुर्गादेवी सोनी, धनराज घांची सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता व समस्त नगर परिषद् कर्मचारी उपस्थित थे।
।जजंबीउमदजे ंतमं
बालोतरा
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री चन्द्रप्रकाश टायसन ने बुधवार दोपहर 1.00 बजे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना का निरीक्षण किया।
आयोग अध्यक्ष टासन ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस शिविर का आमजन को अधिक से लाभ प्राप्त करने में सहयोग करें। उन्होनें कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि इस शिविर में जोधपुर संभाग में सर्वाधिक पट्टे जारी किए गए है इसके आप सभी बधाई के पात्र है। आयोग उपाध्यक्ष ने शिविर में अपने हाथो से पट्टे वितरित किए। नगर परिषद् सभापति रतनलाल खत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस शिविर में सभी के सहयोग से सही ढ़ग से चल रहे है, उन्होनें शिविर के कार्यो को सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने शिविर के आयोजन कर लोगों को भारी राहत दी। आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने शिविर की जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद मांगीलाल सांखला, कांतिलाल हुण्डिया, रमेशपुरी, पुखराज, राजेश जैन, देवीचंद ओस्तवाल, प्रमीला खत्री, चन्द्रा बालड़, दुर्गादेवी सोनी, धनराज घांची सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता व समस्त नगर परिषद् कर्मचारी उपस्थित थे।
।जजंबीउमदजे ंतमं
No comments:
Post a Comment