Followers

Thursday, May 19, 2016

टेक्सटाइल इकाइयों में काम कर रहे बाल श्रमिक,बाल श्रम मानको की नहीं हो रही पालना

श्रम विभाग के अधिकारी टेक्सटाइल इकाइयों के सर्वे में निभा रहे औपचारिकता
रिपोर्टर @ओमप्रकाश सोनी  9414532417
बालोतरा। बालोतरा के रिको औद्योगिक क्षेत्र सहित जसोल, बिठूजा व् जेरला रोड इलाको इ संचालित टेक्सटाइल इकाइयों व् धुपाई के काम में बाल श्रम के मानको की पालना होने के बजाय बाल श्रम के नियमो की धज्जिया उड़ाई जा रही है। टेक्सटाइल जेसे खतरनाक कार्य में बाल श्रमिको काम कर रहे है। वयस्क मजदुर की तुलना में बालको को काम मजदूरी देने के लालच में टेक्सटाइल इकाई संचालक बाल श्रमिको के जीवन को खतरे में डाल रहे है। एक जानकारी के अनुसार बालोतरा में संचालित टेक्सटाइल इकाइयों में से तक़रीबन एक चौथाई में बाल श्रमिक काम कर रहे हैं। बाल श्रमिको से कास्टिक पेडिंग साहित जिगर व् जेड मशीनों पर काम करवाया जा रहा है। खतरे के साये में काम करने वाले बालको का शोषण भी किया जा रहा है। ठेकेदार के मार्फ़त टेक्सटाइल इकाइयों में काम करने वाले बालको को नाम मात्र का मेहनताना देकर दिन भर हाड़ तोड़ काम करवाया जाता है।
बालोतरा के एक कारखाने में काम करता बाल श्रमिक 
श्रम विभाग मौन-
बालोतरा में कहने को तो श्रम विभाग का कार्यलय है पर यहाँ नियुक्त अधिकारी व् इंस्पेक्टर केवल औपचारिकता निभाने में आगे रहते है। जिन कार्यो को करने में कमीशन मिलता है वे कार्य ही स्थानीय श्रम विभाग के अधिकारिकर करते है। ऐसे में टेक्सटाइल इकाइयों का सर्वे किये बिना ही श्रम विभाग के अधिकारी सर्टिफिकेट जारी कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...