Followers

Thursday, May 12, 2016

मोरुड़ा माजीसा के मंदिर माई मिठो मिठो बोल्यो रे ...

माजीसा मंदिर के सप्तम पाटोत्सव पर हुए धार्मिक आयोजन,बही भजनों की सरिता 
बालोतरा। शहर के लूनी नदी बायपास रोड पर स्थित श्री राणी भटियाणी मंदिर का सप्तम पाटोत्सव 11 व 12 मई को उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। पाटोत्सव के मौके पर सैकडो भक्त भाविको ने भटियाणी माता के दरबार में शीश नवां कर मन्नते मांगी। भक्तराज पारसमल सांखला ने बताया कि दो दिवसीय सप्तम पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। 11 मई को प्रातः वेला में ढोल ढमाको के साथ माजीसा उपासक लूणी बाई के सानिध्य में 21 फीट की ध्वजा चढाई गई।  इसके बाद वेद पाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार में गणपति पूजन के साथ मंदिर में स्ािापित देव प्रतिमाओं का सांगोपांग पूजा की गई। 11 मई बुधवार को रात्रि भव्य जागरण का आयोजन हुआ।
जिसमें ख्यातनाम भजन गायक प्रकाश माली, प्रीति-प्रिया एण्ड पार्टी सिरोही, हर्ष माली बालोतरा व मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली की ओर से मनमोहक प्रस्तूतियां दी गई। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से किया गया। उसके बाद प्रकाश माली, हर्ष माली, प्रीति-प्रिया एण्ड पार्टी ने कई समधुर भजनों की प्रस्तूतियां देकर देर रात तक शमां बांधे रखा। मंच का संचालन ओम महावर ब्यावर ने किया। 12 मई गुरूवार को सवेरे माजीसा भटियाणी की पंचोपचार पूजा कर अभिषेक किया गया। लाभार्थी परिवार के प्रवीण चैपडा, मनोज कांकरिया, दिनेश अरोडा, परमानंद नेनवाणी, नीतू नेनवाणी ने हवन में आहूतियां दी।
दोपहर पूर्णाहूति के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सोजत के सी आई राजेन्द्रसिंह राठौड, उद्यमी गौतम खत्री, युसुफ भांतगर, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव शारदा चैधरी, प्रवीण खण्डेलवाल, नेमीचंद पालीवाल, पुरूषोत्तम मालू, ओम सैन, गोविंद पंवार, राजू खत्री, ताराचंद गहलोत, भरत वैष्णव, राजू गुर्जर, गोपाल वैष्णव, रोहित जैन, पवन गहलोत, विकास भाटिया, जितेन्द्र अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। पाटोत्सव के मौके पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से श्रृंगारित किया गया।


No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...