Followers

Sunday, May 1, 2016

गर्मी व लू ने बरपाया कहर,आमजन हुए परेशान

बालोतरा। गर्मी का सितम जारी है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौैसम विभाग के अनुसार कुछ दिन और अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इसके आसपास रहेगा। गर्म हवाएं भी चलेंगी। अभी दो-तीन दिनों तक गर्मी लू से कोई राहत नहीं मिलेगी। मई के पहले हफ्ते में तापमान में एक या आधा डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। दो दिनों के बाद दक्षिण, पश्चिम और मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में तेज गर्म हवा चलने और बाकी हिस्से में हीट वेव चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही इस बार ज्यादा गर्मी पडऩे की संभावना का अलर्ट जारी कर दिया था।

ऐसे में फिलहाल तीखी गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली है। मानसून आने के बाद ही मौसम के मिजाज में नरमी आएगी। रविवार को मौसम के मिजाज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 9 बजे के बाद से ही तेज गर्म हवा के थपेड़ों से सडक़ पर चलना मुश्किल हो गया। दोपहर 12 बजते-बजते सडक़ों पर जगह-जगह वाहनों की संख्या कम हो गई। कई जगह कर्फ्यू सा नजारा दिखा।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...