महत्वपूर्ण दस्तावेज की डाक भी पोस्ट ऑफिस में फाँक रही धूल।
रिपोर्ट @ओमप्रकाश सोनी
बालोतरा। शहर सहित समूचे उपखंड में डाक विभाग की सेवाए लड़खड़ा गयी है। आलम यह है कि कितनी भी महत्पूर्ण डाक या कोई दस्तावेज हो वे उनके पते पर नही पहुच रहे है। डाक विभाग के वितरण कर्मियो की लापरवाही से डाक और पत्र पोस्ट ऑफिस में ही पड़े रहते है। आधार कार्ड, बैंक से आने वाले ए टी ऍम कार्ड, चेक बुक सहित प्रतियोगिता परीक्षाओ के प्रवेश पत्र तक वितरित नही किये जाते है।
डाक विभाग की ऐसी लापरवाही की चलते ही डाक विभाग की सेवाओ से आम लोगो का मोह भंग हो रहा है। बालोतरा शहर में मुख्य बाजारों को छोड़कर अन्य वार्डो के पते पर आने वाली डाक को सम्बंधित व्यक्ति तक पहुचाने की जहमत पोस्ट विभाग के वितरण कार्मिक नही उठा रहे है। बालोतरा में डाक वितरण में लंबे समय से अनियमितताए है पर विभाग सुधार करने की कोसिस नही कर रहा है।
रिपोर्ट @ओमप्रकाश सोनी
बालोतरा। शहर सहित समूचे उपखंड में डाक विभाग की सेवाए लड़खड़ा गयी है। आलम यह है कि कितनी भी महत्पूर्ण डाक या कोई दस्तावेज हो वे उनके पते पर नही पहुच रहे है। डाक विभाग के वितरण कर्मियो की लापरवाही से डाक और पत्र पोस्ट ऑफिस में ही पड़े रहते है। आधार कार्ड, बैंक से आने वाले ए टी ऍम कार्ड, चेक बुक सहित प्रतियोगिता परीक्षाओ के प्रवेश पत्र तक वितरित नही किये जाते है।
डाक विभाग की ऐसी लापरवाही की चलते ही डाक विभाग की सेवाओ से आम लोगो का मोह भंग हो रहा है। बालोतरा शहर में मुख्य बाजारों को छोड़कर अन्य वार्डो के पते पर आने वाली डाक को सम्बंधित व्यक्ति तक पहुचाने की जहमत पोस्ट विभाग के वितरण कार्मिक नही उठा रहे है। बालोतरा में डाक वितरण में लंबे समय से अनियमितताए है पर विभाग सुधार करने की कोसिस नही कर रहा है।
No comments:
Post a Comment