Followers

Friday, June 20, 2014

आयुक्त ने दिए सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

दैनिक तरूण राजस्थान व बालोतरा न्यूज़ ट्रैक  ने गुरूवार को प्रमुखता से छापी थी खबर
बालोतरा। नगर परिषद कार्यालय में रामलाल राजपुरोहित उपसभापति एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति नगर परिषद् बालोतरा के निर्देशन में मानसून से पूर्व एवं नियमित शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी एवं शहर की नियमित सफाई के संबंध में सफाई निरीक्षक गोविन्द कुमार दवे एवं कार्यवाहक सफाई निरीक्षक रफीक मोहम्मद पठान को  आवश्यक निर्देश दिए है। नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इनमें प्रमुख शहर की पूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने,बरसात से पूर्व नाला/नालीयों की सफाई करवाने,शहर का कचरा निर्धारित स्थान ठोस कचरा प्रबंधन पर डाला जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने,पालिथीन रोकथाम की रोकथाम के लिए श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जी के निर्देशन में अभियान चलाने की कार्यवाही करने, आवारा पशुओं को पकडक़र फाटक में डालने,सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने,सफाई से पूर्व कर्मचारियों की सुरक्षा बतौर मास्क एवं गम बूट उपयोग में लिया जाना सुनिश्चित करने,कार्यालय की सफाई माह में दो बार करवाई जाना सुनिश्चित करने,मेन हॉल खुले नहीं रखे जाने संबंधी आदेश कर्मचारियों को दिए और इसमें किसी भी प्रकार भी कोताई नही बरतने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि दैनिक तरूण राजस्थान ने इस मुद्दे पर दिनांक 18 जून को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसके फलस्वरूप अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सफाई निरीक्षक को बुलाकर सफाई व्यवस्था सुधारे के निर्देश दिए।

खबर का असर 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...