बालोतरा। शहर के लूणी नदी के किनारे स्थित भैरूजी मंदिर के पास एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 28 जून शनिवार को किया जाएगा। गौ रक्षक मित्र मंडल के अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने बताया कि गौ माता की सेवार्थ इस भजन संध्या का आयोजन हनुमान बगेची गादिपति नरसिंगदास महाराज,महामंडलेश्वर राघवदास महाराज व रामेश्वरदास महाराज के सानिध्य में किया जाएगा,जिसमें भजन गायक प्रख्यात भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला,श्याम पालीवाल,महेंद्रसिंह राठौड़,गजेंद्र राव,जोग भारती,भंवर गायणा,हर्ष माली,ओम प्रजापत,सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देेंगे। कार्यक्रम के दौरान रवि बंजारा,मोहन चौधरी,भावना मकवाना आदि कई कलाकार भी अपने नृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे।
सुंदेशा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर मंडल के कार्यकर्ता शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर भजन संध्या में आने का न्यौता दे रहे है। एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या को लेकर राजकुमार गहलोत,धर्मेश परिहार,जितू परिहार,महेश पंवार,फरसाराम सुंदेशा,नरेंद्रसिंह,गौतम गहलोत,संजय सुंदेशा,रमेश गहलोत,राजू गहलोत,धीरज,जसराज,श्रवण,राधेश्याम माली,मीठालाल गहलोत,प्रदीप पालीवल,तेजप्रकाश,अशोक गहलोत सहित गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।
सुंदेशा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर मंडल के कार्यकर्ता शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर भजन संध्या में आने का न्यौता दे रहे है। एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या को लेकर राजकुमार गहलोत,धर्मेश परिहार,जितू परिहार,महेश पंवार,फरसाराम सुंदेशा,नरेंद्रसिंह,गौतम गहलोत,संजय सुंदेशा,रमेश गहलोत,राजू गहलोत,धीरज,जसराज,श्रवण,राधेश्याम माली,मीठालाल गहलोत,प्रदीप पालीवल,तेजप्रकाश,अशोक गहलोत सहित गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।
No comments:
Post a Comment