Followers

Tuesday, January 14, 2014

आप के विधायक विनोद बिन्नी ने फिर की बगावत

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। 'आप' के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर पार्टी से बगावत कर दी है।पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद बिन्नी ने अपनी पार्टी के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। 

बिन्नी ने आरोप लगाया कि 'आप' अपने मुद्दों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को 10-11 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी का भेद खोलेंगे।'आप' विधायक बिन्नी ने कहा कि पार्टी में मुझे पहले जो समस्या थी, वही आज भी है। उन्होंने कहा कि पहले लिस्ट में मेरा मंत्री के रूप में नाम था, लेकिन मैंने खुद अपना नाम यह कहते हुए कटवाया था कि मैं मंत्री बनने नहीं आया हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप की मीटिंग में जनता की सारी समस्यायों पर गौर नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह जनता के साथ हो रहे छल के बारे में बताएंगे।बिन्नी की बगावत पर 'आप' नेता आशुतोष ने कहा है कि पार्टी में स्वार्थी लोगों के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रूठने और मनाने का खेल नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वार्थ, लालच और महात्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। आशुतोष ने बिन्नी के आरोपों को खारिज करतेहुए कहा कि 'आप' ने 15 दिनों के अंदर अपने एजेंडे को लागू किया है।बिन्नी की बगावत के बाद कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दोबारा अपनी ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेना चाहिए। हालांकि उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस 'आप' से समर्थन वापस नहीं लेगी। उन्होने कहा कि हम सरकार में शामिल नहीं, सिर्फ मुद्दों पर आप को सपोर्ट कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के कामकाज पर हमारी नजर है और हम हर गलत चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।सूत्रों के मुताबिक, बिन्नी ने आम आदमी पार्टी से पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का टिकट मांगा था, जिस पर पार्टी तैयार नहीं हुई। इसके बाद बिन्नी ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया। इससे पहले भी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर केजरीवाल और दिल्ली के मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले बिन्नी ने पार्टी से बगावत कर दी थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासे की बात कही थी। उस वक्त 'आप' नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह देर रात बिन्नी को मनाने उनके घर पहुंचे थे, जिसके बाद बिन्नी मान गए थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...