*अघोषित बिजली कटौती से जल आपूर्ति बाधित, पशुधन व्याकुल व आमजन बेहाल*
*ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश*
अजीत
कस्बे व आसपास के क्षैत्र में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत के नेतृत्व में जैन मंदिर के आगे एक दिवसीय धरना दिया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।
कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि भीषण गर्मी में लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती से आमजन बेहाल है जल आपूर्ति बाधित होने के कारण पशुधन व्याकुल है जबकि सरकार कतई सवेंदनशील नजर नही आ रही है जनप्रतिनिधि जवाबदारी से मुह मोड़ रहे है जो कि आमजन के साथ सरासर धोखा है।
पूर्व सरपंच एवं श्री जैन संघ अजीत के अध्यक्ष छगनलाल भूरट ने कहा कि बिजली कटौती के कारण मौसमी बीमारिया पैर पसार रही है जो कि चिंता का विषय है अतः समय रहते प्रशासन उक्त समस्या का समाधान कर आमजन को राहत पहुँचाए।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आमजन में भारी आक्रोश है अधोषित कटौती से अस्पताल में मरीजों के हाल बेहाल है जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
पूर्व सरपंच छगनलाल भूरट, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, अधिवक्ता उमरदीन मेहर, खीमराज भंडारी, जयंतीलाल भूरट, मदनलाल कातरेला, शंकरलाल जीरावला, व्यापार संघ अध्यक्ष वगतावार सिंह राजपुरोहित, देवी सिंह धांधल,
बहादुर सिंह राजपुरोहित, मनोज भंसाली, कपिल भूरट, सतीश जीरावला, महावीर भूरट, मनोहर दमामी, बंशीलाल मेघवाल, मोहन मेघवाल, खानुराम देवासी, कल्लाराम गहलोत, जोगाराम सैन, रणछोड़ रावल, भगाराम सुथार, चैनाराम वाल्मीकि, बाबूलाल लुहार, सुभाष दवे सहित ग्रामीण धरने में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment