समदड़ी। नवनियुक्त विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया। पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी ने पौधा रोपण के बाद ग्रहण किया। पंचायत समिति की और से विकास अधिकारी का फूल मालाओं साफा सहित मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
जानकारी के लिए बता दे की हालही में नियुत हुए विकास अधिकारी में अतुल सोलंकी भी उनमें से एक हे। ये उनकी पहली ज्वॉईनिंग है जो नव नियुक्त पंचायत समिति समदडी में हुई हे। विकाश अधिकारी ने कहा की सरकार की यूजनाओं को आम जन तक पहुचाना और अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
इससे पूर्व सोलंकी ने बगेची गादीपति नरसिंग दास महाराज का आशीर्वाद लिया और वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी पदमाराम चौधरी, पूर्व सभापति नगरप़रिषद बालोतरा महेश बी चौहान , पूर्व संरपच समदडी बाबुलाल परिहार,भाजपा नेता अमराराम सुंदेशा, तेजाराम माली, गौतम गहलोत, प्रभुलाल सुंदेशा,पंचायत समिति कर्मचारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
जानकारी के लिए बता दे की हालही में नियुत हुए विकास अधिकारी में अतुल सोलंकी भी उनमें से एक हे। ये उनकी पहली ज्वॉईनिंग है जो नव नियुक्त पंचायत समिति समदडी में हुई हे। विकाश अधिकारी ने कहा की सरकार की यूजनाओं को आम जन तक पहुचाना और अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
इससे पूर्व सोलंकी ने बगेची गादीपति नरसिंग दास महाराज का आशीर्वाद लिया और वृक्षा रोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी पदमाराम चौधरी, पूर्व सभापति नगरप़रिषद बालोतरा महेश बी चौहान , पूर्व संरपच समदडी बाबुलाल परिहार,भाजपा नेता अमराराम सुंदेशा, तेजाराम माली, गौतम गहलोत, प्रभुलाल सुंदेशा,पंचायत समिति कर्मचारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment