Followers

Wednesday, June 15, 2016

कांग्रेस ने लगाया झूठा मामला दर्ज करवाने का आरोप

प्रशासन की अनुचित कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस गुरूवार को देगी धरना
रिपोर्ट @ ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोतरा की और से गुरूवार को सुबह 11 बजे हनवंत सराय के सामने धरना दिया जाएगा।

अध्यक्ष भंवरलाल भाटी व महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रिको व प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाएं जाने के दौरान पूर्व विधायक मदन प्रजापत मदन प्रजापत ने रिको आरएम से अतिक्रमणस हटाने की कार्यवाहीं के दौरान गरीब लोगों को एक दिन की मौहलत देने की मांग की थी इस दौरान रिकों आरएम ने पूर्व विधायक मदन प्रजापत के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है। कांग्रेस पार्टी प्रशासन की दुर्भावना पूर्ण की गई कार्यवाई की निंदा करती है। प्रशासन की अनुचित कार्यवाहंी के विरोध में गुरूवार सुबह 11 बजे एक हनवंत सराय के समीप एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
धरने में पूर्व सांसद हरिश चौधरी,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान,सभापति रतन खत्री,उपसभापति राधेश्याम माली,प्रधान ओमप्रकाश भील,मंगलाराम टांक,भरत गहलोत,विकास कोठारी,भगवतसिंह जसोल,ठाकराराम गोदारा,वस्ताराम चौधरी,जोगाराम चारण,जितेंद्रसिंह उमरलाई,चंपालाल प्रजापत,विनोद चौधरी,दिलीप माली सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकत्र्ता भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...