Followers

Friday, April 13, 2018

किसानो की पुकार रखी सरकार के द्वार

प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति  ने सरकार के सामने उठाया रासायनिक प्रदूषण से लूणी नदी व किसानो की बर्बादी का मामला
बालोतरा
आज जयपुर मे बालोतरा ओर पाली के टेक्सटाइल उद्योग से लूणी व बान्दी नदी मे हुए खराबे ओर खेती के नष्ट होने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक मे किसानो ने रासायनिक प्रदूषण से लूणी नदी मे हुए खराबे व खेती के हालात के बारे मे मंत्री राजेंद्र राठौड़ को अवगत करवाया। प्रदूषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के सचिव ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि बालोतरा से समिति अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बैठक मे भाग लिया। चौधरी ने बैठक मे मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को अवगत करवाया कि बालोतरा मे पिछले 40 वर्षो से टेक्सटाइल उद्योगों का घातक पानी सीधे ही लूणी नदी मे जा रहा है। सरकार ने करोड़ो रुपये लगाकर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये ओर सीईटीपी का गठन किया पर सीईटीपी ट्रस्ट ने केवल धन का दुरुपयोग किया ओर नदी को रासायनिक प्रदूषण की सौगात दी। आज दिन तक बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योगों मे प्रदूषण के रोकथाम मानको की पालना नही हो रही है। एचारतिएस के नाम पर बिठूजा मे बने कच्चे तालाब से लूणी नदी मे ट्रस्ट खुद प्रदूषित पानी डालकर एनजीटी के आदेश की अवहेलना कर रहा है। गांधिपुरा मे तो आबादी मे ही टेक्सटाइल इकाइयो का संचालन हो रहा है जो लूणी ने प्रदूषित पानी डाल रही है। जेरला रोड क्षेत्र मे प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति के बिना दर्जनों अवैध टेक्सटाइल इकाइयों का संचालन हो रहा है ओर मंडल के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। तुलसाराम चौधरी ने सीडी प्रॉजेक्टर के माध्यम से लूणी नदी की बर्बादी के हालातो को बताया।  समस्याओ को सुनने के बाद मंत्री राठौड़ ने किसानो की समस्याओ का तुरंत निस्तारण का आश्वाशन दिया।बैठक मे मंत्री राठौड़ सहित प्रदूषन नियंत्रण मंडल की चेयर पर्सन अपर्णा अरोड़ा, सिवाना विधायक हमिर सिंह भायल, कल्याणपुर पंचायत समिति प्रधान हरी सिंह उमरलाइ , पूर्व उप प्रधान श्याम सिंह मेवानगर, ईश्वर सिंह जसोल ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...