Followers

Saturday, April 28, 2018

शिव विधायक की पहल पर पांच करोड़ की पेयजल योजनाये स्वीकृत

मानवेन्द्रसिंह की प्रयासो से शिव विधानसभा क्षैत्र में पंाच करोड़ की पेयजल की स्कीमें स्वीकृत
बाड़मेर
   लम्बे समय से शिव क्षैत्र की पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुये  शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान  जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिक विभाग के मंत्री सुरेन्द्र गोयल को पेयजल की गम्भीर समस्या के निस्तारण हेतु नवीन योजनाओं की मांग करने पर   पांच करोड़ की पेयजल की नवीन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कि गई है।  विधायक मानवेन्द्र ंिसंह द्वारा पेयजल की योजनाओं के लिये बजट जारी करने पर मंत्री का आभार प्रकट किया है।
    शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी संचिव रामसिंह ने  बताया कि विधायक की अनुश्ंाषा पर शिव गंगापुरा के लिये टयूबवेल हेतु 26 लाख,  ग्रंाम बाहला के नवीन टयूबवेल के निर्माण हेतु पचास लाख रू0 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर  तुड़बी मगड़ा पाईप लाईन हेतु चवालीस लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी ्रपकार विधायक की अनुशंषा पर राउप्रावि भियें की ढाणी के पेयजल के लिये सोलह लाख रू ,राशिकर्मी विधालय भानपुरा के लिये  पांच लाख पंचास हजार रू मात्र इसी प्रकार राउप्रावि रामदियों की बस्ती के लिये सात लाख तैंतीस हजार रू0,राउप्रावि बड़ी खड़ीन के लिये सात लाख तैंतीस हजार,राशिकर्मी लंेगो की ढाणी के लिसे पांच लाख पैतालीस हजार, इसी प्रकार रामदेरिया तला के लिये पचास लाख, इसी प्रकार रामदियों की बस्ती के ओपनवेल के लिये पंचास लाख, इसी ्रपकार उगेरी पाईप लाईन हेतु बीस लाख रू0 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कि गई है।  इसी प्रकार बबुगुलेरिया खारची पाईप लाइन हेतु पैंतीस लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर मेगसिंह की ढाणी ढोक  के ओपनवेल हेतु चालीस लाख अठासी हजार  की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कि गई है।  इसी प्रकार मोडाणी भीलों की ढाणी के लिये बयालीस लाख,चिमाणी भीलों की ढाणी के लिये  पचास लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार सुथारों की ढाणी के आॅपन वेल के लिये पचीस लाख सितर हजार रू की योजना स्वीकृत हुई है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...