गुड़ामालानी
पुलिस थाना गुड़ामालानी में जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के मालखाना निस्तारण अभियान के तहत थाना परिसर में मालखाना निस्तारण की कार्रवाई हुई।
3 प्रकरणों में जब्त सुदा कुल 653 कार्टून अवैध शराब के निस्तारण की कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दासोरा व थानाधिकारी जयकिशन तथा मालखाना प्रभारी जेठाराम की उपस्थिति में हुई कार्रवाई।
कुल अनुमानित 15 लाख रुपये की कीमत की शराब का हुआ निस्तारण।
No comments:
Post a Comment