Followers

Thursday, July 21, 2016

लूणी नदी में छोड़ा जा रहा है फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी

एनजीटी के आदेशों की हो रहीं है अवहेलना,प्रदूषण नियंत्रण मंडल व प्रशासन नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई
रिपोर्ट @ ओमप्रकाश सोनी  (9414532417)
बालोतरा। बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र में प्रदुषण नियंत्रण के मानको की पालना नहीं हो रही है। धुपाई इकाइयों से सी ई टीपी प्लांट जाने वाली पाइप लाइनों की साफ सफाई की आड़ में पिछले लंबे समय से रासायनिक प्रदूषित पानी इकाई परिसर के बाहर आस पास के खेतो व लूणी नदी में डाला जा रहा है। बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र के तमाम रास्तो पर प्रदूषित पानी फेला पड़ा है। अनेक स्थानों पर तो खेतों व नदी में छोड़ा गया रासायनिक प्रदूषित पानी तालाब का रूप ले चूका है।
प्रदूषण मंडल अधिकारी जानबूझकर कर रहे अनदेखा
ऐसा नहीं है कि प्रदूषण फैलने की जानकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को नहीं है। इसके अलावा बिठूजा सीईटीपी अध्यक्ष सहित सभी कार्मिकों को इसकी जानकारी है परंतु इच्छाशक्ति नहीं है। यह सब जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है क्योकि इसमें मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।


प्लांट मात्र दिखावा बनकर रह गया है
सीईटीपी का प्लांट मात्र शो पीस बनकर रह गया है। इसमें जितना पानी ट्रीट करने की क्षमता है उससे कहीं अधिक प्रदूषित पानी फैक्ट्रिीयों से आ रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन इसकी आड़ में कारखानों के मालिक प्रदूषित पानी को सडक़ों,खेतों व खाली पड़े भूखंड़ों में बहां रहे है।
एनजीटी कोर्ट के आदेश भी हुए हवा
पिछले दिनों करीबन 77 माह तक बालोतरा का औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषित पानी लूणी नदी में छोडऩे को लेकर एक याचिका एनजीटी कोर्ट में दाखिल की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कारखाने बंद करने का आदेश दिया था। उसके बाद आरओ प्लांट आदि शर्तों पर कोर्ट ने प्रदूषित पानी को लूणी नदी में नहीं बहाने की हिदायत के साथ कारखाने शुरू करने का आदेश दिया था। परंतु कुछ दिन गुजर जाने के बाद फिर से फैक्ट्रियों से प्रदूषित पानी लूणी नदी में छोड़ रहे है।


प्रशासन करें कार्रवाई 
पर्यावरण बचाओं संघर्ष समिति के तत्वाधान में बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा गया है। हमारी मंाग है कि कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। प्रदूषित पानी लूणी नदी व खेतों में फैला हुआ है।
तुलसाराम चौधरी,अध्यक्ष पर्यावरण बचाओं संघर्ष समिति।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...