बालोतरा। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में चेटचंड महोत्सव के अन्र्तगत झूलेलाल चौक में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान झूलेलाल चौक पर ज्योति जगा करके महोत्सव के बाबा बाबुलाल आहूजा,अशोक वरदानी,गोरधन मेघनानी,प्रतापमल लालवानी व गुरू विजय कुमार ने भजनों एवं पंजड़ों से समाज बंधुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। संस्था सचिव वासुदेव बसरानी ने बताया कि इस अवसर पर समाज के युवक युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडियां नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
इससे पूर्व सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल की ज्योति झूलेलाल चौक में विसर्जित कर पूजा अर्चना की गई एवं देश में अमन चैन की अरदास की गई। झूलेलाल चौक में गांधीपुरा की विजयी प्रतियोगी क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश कुमार मेघनानी सहित सभी खिलाडियों को पुरस्$कत किया गया। इससे पूर्व शाम चम्मच रेस,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,एक मिनट प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मंच का संचालन सुनिल लालवानी ने किया। चेटीचंड पर्व के तहत दोपहर में आम लंगर प्रसादी का का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों समाजबंधुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिंधी समाज संरक्षक कुंदोमल पारवानी,मिरचुमल सुखनानी,गुलाबराम चंदानी,नंदलाल पहुवानी,मोहनलाल लालवानी,घनश्याम मेघनानी,मनीष लालवानी,टीकम खियानी,बाबुलाल सुखनानी सिंधी समाज के युवा शक्ति,महिला मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। संस्था सचिव वासुदेव बसरानी ने चेटीचंड महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल की ज्योति झूलेलाल चौक में विसर्जित कर पूजा अर्चना की गई एवं देश में अमन चैन की अरदास की गई। झूलेलाल चौक में गांधीपुरा की विजयी प्रतियोगी क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश कुमार मेघनानी सहित सभी खिलाडियों को पुरस्$कत किया गया। इससे पूर्व शाम चम्मच रेस,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,एक मिनट प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मंच का संचालन सुनिल लालवानी ने किया। चेटीचंड पर्व के तहत दोपहर में आम लंगर प्रसादी का का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों समाजबंधुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर सिंधी समाज संरक्षक कुंदोमल पारवानी,मिरचुमल सुखनानी,गुलाबराम चंदानी,नंदलाल पहुवानी,मोहनलाल लालवानी,घनश्याम मेघनानी,मनीष लालवानी,टीकम खियानी,बाबुलाल सुखनानी सिंधी समाज के युवा शक्ति,महिला मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। संस्था सचिव वासुदेव बसरानी ने चेटीचंड महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment