रानी देशीपुरा गाँव में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह का हुआ आगाज
कल्याणपुर/समदड़ी । ढाणी सांखला ग्राम पंचायत के रानी देशीपुरा गाँव में माँ नागाणा राय नवयुवक मंडल द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह का हुआ उदघाटन। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा की युवाओ द्वारा ग्रामीण आंचलों में खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन एक सराहनीय कदम है। खेलकूद के माध्यम से ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए जीवन में खेला का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है और हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की त्यौहार के समय में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओ को आपस में मेलमिलाप का अवसर मिलता है, क्षैत्र के विशेषकर युवा वर्ग जो अन्य राज्यो एवं दक्षिण भारत में व्यवसाय के लिए बसे हुए है । उन सभी को मगरावटी और कोरणावटी के सभी युवाओ से इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ने का अवसर मिलता है जिसका श्रेय आयोजकों का जाता है जो काबिले तारीफ़ है ।
ढाणी सांखला सरपंच पोकर राम पटेल ने संबोधित करते हुए युवाओ को खेलो की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा की खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हमें अनुशासित जीवन जीने की कला सिखने को मिलती है। प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन के समय सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने सेवाला और डोली दोनों टीम कप्तान के बीच टाँस किया गया जिसमे सेवाला ने टॉस जीतकर बेटिंग की जिसमे सेवाला टीम विजयी रहा ।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कल्याणपुर अध्यक्ष हीर सिंह चौहान, अराबा उप सरपंच वागाराम सुथार, भेरू सिंह करनोत रावली ढाणी , जालम सिंह धांधू , देवी सिंह, मेहताब सिंह करनोत, भभूताराम, उदय सिंह राठौड़ , खेत सिंह, नारायण देवासी, वीरमाराम पटेल, पेप सिंह, सलीम खान, दिलीप देवासी, लालाराम, भूर दास वैष्णव, गुलाब सिंह , नरसिंगा राम चौधरी सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे । मंच संचालन बाबूलाल मेघवाल ने किया। और प्रतियोगिता आयेजन सचिव विक्रम सिंह ने आभार जताया ।
कल्याणपुर/समदड़ी । ढाणी सांखला ग्राम पंचायत के रानी देशीपुरा गाँव में माँ नागाणा राय नवयुवक मंडल द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह का हुआ उदघाटन। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा की युवाओ द्वारा ग्रामीण आंचलों में खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन एक सराहनीय कदम है। खेलकूद के माध्यम से ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए जीवन में खेला का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है और हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की त्यौहार के समय में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओ को आपस में मेलमिलाप का अवसर मिलता है, क्षैत्र के विशेषकर युवा वर्ग जो अन्य राज्यो एवं दक्षिण भारत में व्यवसाय के लिए बसे हुए है । उन सभी को मगरावटी और कोरणावटी के सभी युवाओ से इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ने का अवसर मिलता है जिसका श्रेय आयोजकों का जाता है जो काबिले तारीफ़ है ।
ढाणी सांखला सरपंच पोकर राम पटेल ने संबोधित करते हुए युवाओ को खेलो की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा की खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हमें अनुशासित जीवन जीने की कला सिखने को मिलती है। प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन के समय सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने सेवाला और डोली दोनों टीम कप्तान के बीच टाँस किया गया जिसमे सेवाला ने टॉस जीतकर बेटिंग की जिसमे सेवाला टीम विजयी रहा ।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कल्याणपुर अध्यक्ष हीर सिंह चौहान, अराबा उप सरपंच वागाराम सुथार, भेरू सिंह करनोत रावली ढाणी , जालम सिंह धांधू , देवी सिंह, मेहताब सिंह करनोत, भभूताराम, उदय सिंह राठौड़ , खेत सिंह, नारायण देवासी, वीरमाराम पटेल, पेप सिंह, सलीम खान, दिलीप देवासी, लालाराम, भूर दास वैष्णव, गुलाब सिंह , नरसिंगा राम चौधरी सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे । मंच संचालन बाबूलाल मेघवाल ने किया। और प्रतियोगिता आयेजन सचिव विक्रम सिंह ने आभार जताया ।
No comments:
Post a Comment