Followers

Monday, August 27, 2018

दो दिन में पुलिस ने खोला बड़ी चोरी का राज, शत प्रतिशत बरामदगी भी

चोर को पकड़ा
बालोतरा पुलिस ने घर मे हुई चोरी की वारदात का दो  दिनों में ही किया पर्दाफाश
बालोतरा
बालोतरा में दिनांक 24.08.2018 को  सम्पतराज पुत्र शिवदान जाति खटीक उम्र 52 साल पैसा मजदूरी निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास पचपदरा रोड बालोतरा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि मैं व मेरी माता श्रीमती राजादेवी हमारे मकान में निवास करते हैं तथा हमारा मकान दो माले का बना हुआ है जिसमें सारा घरेलू सामान गहना, ज्ट वगैरा है। दिनांक 20.08.2018 को हमेशा की तरह रात्रि में भोजन कर मेरी माता व मैं मकान का ताला लगाकर चाबी मेरी माता के पास रख कर सो गये। दिनांक 21.08.2018 को उठ कर देखा तो हमारी रहवासिय में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था तथा मकान के अन्दर अलमारी में रखे दो डिब्बों में सोने की चेन एक, अंगूठी, कंण्ठी नग दो, टोटियां जोड़ी एक, टोपस जोडी एक सभी जेवरात सोने के थे जो वजनी 20 तोला के लगभग थे तथा  चांदी की छड़े 2 जोड़ी नग चार, रोकड़ रुपये 1,03,600/- जिसमें  दो हजार व पांच सौ के नोट थे, जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। मैंने व आस-पड़ोस व रिशतेदारों ने काफी खोजबीन की मगर उक्त जेवरात, रुपये व स्म्क् का कोई सुराग नहीं मिला वगैरा पर प्रकरण संख्या 329/2018 धारा 457,380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में पंजिबद्ध कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाडमेर द्वारा चोरी, नकबजनी व लुट के मामलों में अपराधीयों की धरपकड हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देषन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय बालोतरा के निर्देषन में थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी आरपीएस द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई जिनमें श्री गोपाल उनि, श्रीमती सजना बेनिवाल उनि, अचलाराम सउनि, तामलराम सउनि व कानि. मोहनराम, कानि. उदयसिंह, कानि. चेतनराम, कानि. सुरेन्द्र कुमार, कानि. घनष्याम, कानि. बाबुलाल द्वारा अज्ञात शक्सान के सम्बन्ध में विश्वशनीय सूत्रों एवं मुखबीरान से सम्पर्क किया जाकर अज्ञात शक्स की पहचान कर लगातार निगरानी रखी जाकर हर गतिविधि पर नजर रखी गई। ताबाद संदिग्ध  गणेषाराम पुत्र विरमाराम जाति बावरी निवासी भगतंिसह सर्किल के पास बालोतरा की गतिविधियां एवं पुर्ण सम्भावना होने पर उक्त वारदात में शरीकता होने की पूर्ण सम्भावना होने के सन्बन्ध में उच्च अधिकारीयों को निवेदन करने पर उक्त संदिग्ध गणेषाराम को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो गणेषाराम द्वारा उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया। जिस पर मुलजिम को हस्ब कायदा गिरफ्तार कर गम्भीरता से पुछताछ की गई। मुलजिम की निशादेही से सोने, चांदी व रोकड रूपयांे की बरामदगी शत प्रतिषत कर मुलजिम गणेषाराम को बाद अन्वेषण न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...