Followers

Monday, June 18, 2018

अवैध खनन पर पुलिस कसना चाहती है शिकंजा,पर राजनेता गिरा रहे पुलिस का मनोबल

पुलिस ने देर रात पकड़ा बजरी से भरा डम्पर
एक नेता ने फोन कर छुड़वाया डम्पर
ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा
लूनी नदी में बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस तो कोर्ट के आदेशों की सख्ती से पालना के लिए कमर कसे हुए है पर पुलिस की सख्ती राजनेताओ को पसंद नही आ रही है इसलिए सत्तासीन कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए पुलिस का मनोबल कुचलने में लगे हुए है।
कुछ ऐसा ही लगा बीती देर रात को हुए घटनाक्रम को देखकर। पुख्ता सूत्रों ने बताया कि बीती रात को लूनी नदी में बिठुजा से जेसीबी मशीन से बजरी से डम्पर भरवाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस जब बिठुजा की ओर आई तो सड़क पर बजरी से भरा डम्पर आता दिखा। पुलिस ने डम्पर को रुकवाया ओर कार्यवाही शुरू की तभी एक नेता का फोन आया और पुलिस को डम्पर को छोड़ने की बात कहते हुए घुड़की दी जिस पर पुलिस अधिकारी को डम्पर को छोड़ना पड़ा। ऐसे में सवाल उठता है कि जब सत्तासीन नेता ही नही चाहते है कि बजरी का अवैध खनन बंद हो तो हर बार केवल पुलिस को ही शक के घेरे में खड़ा करना कहा तक जायज है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...