श्री भूराराम जी महाराज होंगे खारवा मठ के नये मठाधीश
- महंत देवलोकगमन के बाद उनके पीछे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए बैठक आयोजित।
बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती जेठन्तरी-खारवा के हाथीबंध मठ पर महंत सुमेरपुरी जी महाराज के देवलोकगमन के बाद उनके पीछे होने वाले विभिन्न् कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए साधु-संतों के सानिध्य में रविवार को छत्तिस कौम के मुखियाओं की बैठक आयोजित हुई।
इस मौके पर श्री पंचदशनाम जूना अखाडा़ हरिद्वार के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री एवं श्री मठ कनाना के महंत श्री परशुरामगिरि जी महाराज, ऊमरलाई मठ के महंत श्री रामानंद सरस्वती जी महाराज, झूंपा मठ समदडी़ के महंत श्री मृत्युंजयपुरी जी महाराज, महंत श्री तगभारती जी महाराज कुडी़ आदि साधु-संतों का सानिध्य मिला। बैठक में में संतों ने जेठन्तरी, खारवा, काकराला, ऊमरलाई, मांगला, लालाणा, पारलू, कनाना व समदडी़ गांवों की छत्तिस कौम के मुखियाओं की सहमति से श्री सुभद्रा माताजी एवं श्री मामाजी महाराज का धाम सड़लानाडा लालाणा के गादीपति श्री भूराराम जी महाराज को खारवा मठ के नये मठाधीश बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संतों ने उपस्थित भक्त-भाविकों से कहा कि दिवंगत महंत के पीछे तन, मन और धन से अच्छा भण्डारा करो, मठ पर आने वाले संत-महात्माओं व आगंतुक भक्तों की सेवा करो। इसके अलावा मठ परिसर में महंत सुमेरपुरी महाराज की समाधि पर विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम समाधि पूजा, गरूड़ पुराण, शिव महापुराण सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मठ परिसर में दिवंगत महंत सुमेरपुरी महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए दिनभर भक्त-भाविकों की रेलमपेल लगी रहती है।
इस आवसर पर ठाकुर भंवरसिंह चम्पावत, शंभूसिंह सोनगरा, नारायणसिंह सोनगरा, मांगीलाल चौधरी, मदनसिंह, सवाईसिंह भायल, ठाकुर खुमानकरण समदडी़, ठाकुर जसवंतसिंह सुरपुरा, अमरसिंह, विजयसिंह करमसोत, चन्द्रसिंह देवडा़, मेघसिंह राजपुरोहित, दौलाराम सुथार, जालमसिंह खारवा, कोटवाल गणेशाराम देवासी, हड़मानपुरी गोस्वामी, सरपंच वगताराम प्रजापत, दुर्गाराम ओड, पूर्व सरपंच गुणेशाराम चौधरी, देवाराम काला, मूलाराम माली, किशनाराम काग, हड़मानराम काग, रघूवीरदास वैष्णव, राणाराम रातडा़, मालाराम फक, शंकरराम तरक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमाराम प्रजापत पारलू, घनश्याम वैष्णव, खीमाराम करड़ व राजूगिरि गोस्वामी सहित कई भक्त मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment