Followers

Sunday, December 3, 2017

खेड़ बस हादसे मे काल कलवित मा-बेटी को श्रधांजलि दी


बालोतरा
निकटवर्ती खेड गाव मे कुछ दिनों पूर्व अलसुबह चलती बस मे आग लगने से जलकर मरने वाली मा-बेटी को खेड गाव के मोजिज लोगो ने श्रधांजलि अर्पित की। समाज सेवी कानाराम साई ने बताया कि बीते दिनों दुखद हादसे मे काल कलवित होने वाली मा बेटी को पूर्णिमा के अवसर पर घटना स्थल जाकर स्वर्गवासी आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही शांति के लिये घटना स्थल को गंगा जल से पवित्र किया गया। बाद मे खेड तीर्थ पर गायो को चारा खिलाया गया। इस दौरान खेड सरपंच टिना मेगवाल,राणाराम मेगवाल, जोशी विकास गौड़,  राजस्व विभाग के सुरेश राजपुरोहित व 
गोविंद सिंह राजपुरोहित पारलु सहित अनेक गणमान्य लोगो ने श्रधांजलि अर्पित की।


No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...