Followers

Thursday, December 7, 2017

अपने हलके से बाहर सिवाना थाना अधिकारी ने जमाया थानेदारी का रौब, की मारपीट, बदले मे पिटे

सिवाना के थाना अधिकारी ने सिणधरी हल्के मे जाकर जमाया थानेदारी का रौब,
बदले मे पिट गए थाना अधिकारी ओर ऊपर से हुए निलंबित
सिणधरी ।
जिले के पुलिस महकमे मे आये दिन हो रही शर्मनाक घटनाओ से अब यही सवाल उठ रहा है है कि आखिर जिले के रक्षको को आखिर किसकी नजर लग गयी है या रक्षक खुद क्यो अपनी छवि को तार तार कर रहे है। इतना सब होते हुए भी सरकार जिले के पुलिस महकमे को सुधारने के लिए कोई खास प्रयास नही कर रही है जो चिंता का विषय है। बालोतरा उपखंड के कुछ पुलिस अधिकारी एसीबी मे धरे गए। कभी महकमे के अधिकारी के ऑडियो वायरल हुए। एक नए थानेदार जी तो प्रोबेशन पूरा हुआ भी नही कि लंबी बूक मांडने लग गए। ओर जब शिकायत हुई तो बालोतरा उपखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहले से सूचित कर उनका बचाव कर लिया। बालोतरा उपखंड मे पुलिस महकमे के हालात यह है कि आम आदमी अपराध व अपराधियो की बजाय पुलिस से परेशान है। आये दिन आम आदमी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से गुहार कर रहे है कि सुधार कर राहत दिलाओ पर जन प्रतिनिधि भी भीष्मपितामह से बन गए है।
सिवाना थाना अधिकारी टोल नाके पर उत्पात मचाते निलंबित-
निकटवर्ती भूका भगत सिंह में रात्रि मे टोल नाके पर सिवाना के थाना अधिकारी रामनिवास ने शराब के नशे मे उत्पात मचाया।  शराब के नशे में धुत होकर आए सिवाना थाना अधिकारी रामनिवास बिश्नोई ने अपने मामा से टोल टेक्स लेने से नाराजगी जताते हुए टोल कर्मियों के साथ मारपीट की।  टोल कर्मियों ने भी राठोड़ी कार्यवाही करने पर उतारू  थानेदार की आंखों में मिर्ची डालकर पिटाई की । मारपीट मे थानेदार साहब घायल हो गए। बाद मे उन्हें गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया । उधर सिणधरी पुलिस द्वारा  इस मामले मे चार जनों को उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । विद्याधर पुत्र हेतराम जाट निवासी हनुमानगढ़ , शंकरलाल पुत्र वेहनाराम जाति जाट निवासी करना,  विनोद पुत्र सत्यनारायण जाति सेवक निवासी नागौर , शिव लाल पुत्र ईश्वर लाल जाट निवासी नागौर को 151 में पाबंद कर जमानत पर रिहा किया गया । मामले को लेकर टोल प्लाजा एवं थानेदार की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कराई मामले की जाँच, किया निलंबित-
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करवाई। जांच के बाद थाना अधिकारी रामनिवास को निलंबित कर उनके स्थान पर अमरसिंह को लगाया गया।
सब इंस्पेक्टर रामनिवास के खिलाफ है काफी शिकायते-
सिणधरी से लेकर सिवाना मे कार्यरत रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर रामनिवास के खिलाफ कानून से परे जाकर राठोड़ी कार्यवाही करने की अनेक शिकायते है। पर गुड़ामालानी के जन प्रतिनिधि के प्रिय होने के कारण शिकायतो पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी। ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ सरकार व पुलिस महकमे के आला अधिकारियो को सख्त करीवाही करनी चाहिए ताकि पुलिस की छवि खराब नही हो।

1 comment:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...