Followers

Sunday, April 13, 2025

लाभार्थी परिवारों का किया बहुमान

श्री ओसवाल समाज, श्री जैन श्वेतांबर विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्री चैत्र मास शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना का पारणा एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान समारोह आयोजित किया गया । आयंबिल शाला भवन में आयोजित श्रीपाल ममता की 9 भव की मुक्ति,नवपद जी आराधना 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक खर्र्तरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवतिर्नी चंपा जितेंद्र ज्योति,धवल यशस्वी विमल प्रभा श्री जी की शिष्याएं बालोतरा दीपिका साध्वी श्री श्री तत्वज्ञलता श्री जी एवं साध्वी श्री पर्वप्रभा श्री जी म सा के मंगल पावन निश्रा में आराधना में करीब 315 भाई बहनों ने भाग लिया। श्री जैन श्वेताम्बर विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट के मंत्री राजेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना के लाभार्थी पूज्य पिताजी सोहनराज एवं मातुश्री पांची देवी के दिव्याशीष से गौतमचंद, मदनलाल ,अशोक कुमार, मूलचंद महावीरचंद ,महेंद्र कुमार, नरेश कुमार ,शांतिलाल भंसाली( मेट्रो ग्रुप ,बालोतरा अहमदाबाद) परिवार द्वारा लाभ लिया गया । श्री ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, मंत्री महेंद्र कुमार वेद, न्याति समिति संयोजक तनसुख हुंडिया, विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मानकचंद ढेलरीया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पारेख,स्थानक वासी संघ मंत्री ओमप्रकाश बांठिया , खरंतर गच्छ संघ अध्यक्ष अमृतलाल सिंघवी,नगर परिषद पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी , श्री विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी शिवकुमार ढेलरीया, पुष्पराज कोठारी, पवन कुमार, अशोक सालेचा पारसमल कवाड़ सहित सदस्यों ,महिला मंडल द्वारा लाभार्थी भंसाली परिवार का साफा पहनाकर एवं महिला वर्ग का चुंदड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर साध्वी श्री तत्वज्ञलता श्री जी एवं साध्वी श्री पर्वप्रभा श्री जी ने मांगलिक एवं प्रेरणा प्रदान की, ओलीजी आराधना में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी, जिनका सम्मान भी आयोजित ट्रस्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम बांठिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...