जयपुर
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड कीओर से राजस्थान में चलाए जा रहे जन कल्याण सेवाओ के प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले कार्मिको की दो दिवसिय पर्सनल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन 28 व 29 दिसंबर को जयपुर में हुआ। ममता संस्थान के एचडीबीएफस प्रोजेक्ट के सहायक मैनेजर रामदयाल भील ने बताया कि दो दिन की कार्यशाला में संस्थान के अधिकारियो ने कार्मिको की स्किल बढ़ाने को लेकर जानकारिया दी और कार्यक्षेत्र में उन जानकारियों का उपयोग करने का आव्हान किया। कार्यशाला में ममता संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर मुरारी चंद्र ने कार्मिको को उनकी कार्यक्षमता को निखारने वाली गतिविधियो के बारे में बताया। ममता संस्था की स्टेट लीड डॉक्टर शची आदेश ने कार्यशाला को ब्रीफ किया। कार्यशाला का संचालन ममता संस्थान के रीजनल मेंनजर प्रवीर गोयल ने किया। कार्यशाला आयोजन में ममता संस्थान के शिल्पा जैन, आशीष , रेणुका शर्मा, मुमताज पठान ने सहयोग दिया। बालोतरा ब्लॉक के सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी, वजाराम मानव, किशोर जीनगर ने एचडीबीएफ एस प्रोजेक्ट की ओर से व यूनिसेफ प्रोजेक्ट सेे ब्लो्क मेंटर रमेश, रोशन व अश्वनी ने भाग लिया।
Followers
Sunday, December 30, 2018
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट के कार्मिको की व्यक्तित्व विकास कार्यशाला सम्पन्न
Thursday, December 27, 2018
परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मवारी समझे-कानाराम साईं
परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मेवारी समझे-कानाराम साईं
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से रूपा देवी गाव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित ।
बालोतरा
निकटवर्ती रूपा देवी गाव में ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से आँगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। ममता संस्थान के मैनेजर रामदयाल भील ने बताया कि कार्यशाला में समाजसेवी कानाराम साईं ने महिलाओं को अपने खुद के स्वास्थ्य सहित परिवार के स्वास्थ्य के लिए सजग रखकर जिम्मेवारी लेने का आव्हान किया। ममता संस्थान के सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी ने किशोर अवस्था मे देखभाल, गर्भवस्था में देखभाल, नवजात शिशु की घर पर देखभाल, किशोरावस्था में स्वास्थ्य देखभाल की जानकारिया दी। ममता संस्थान की कार्यकर्ता सोहन ने महिलाओं को जागरूक रहने का आव्हान किया।
Wednesday, December 26, 2018
महंत श्री भुनेश्वरपुरी जी कर्नाटक प्रवास पर
बालोतरा।
श्री सुभद्रा माताजी एवं मामाजी महाराज का धाम सड़लानाडा, लालाणा के गादीपति व श्री निम्बेश्वर हाथीबंध महादेव मठ, जेठन्तरी-खारवा के मठाधीश महंत श्री भुवनेश्वरपुरी जी महाराज (बुधवार) को ब्रह्म मुर्हूत में कर्नाटक के लिए रवाना हुए। महंत जी की जनसंपर्क अधिकारी सदाशिव सलुंदिया ने बताया कि महंत श्री कर्नाटक के विभिन्न शहरों व गांवों में रहने वाले मारवाडी़ व्यापारियों के यहां प्रेमसभा का आयोजन कर धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे। महंत श्री भुवनेश्वरपुरी जी महाराज भक्तजनों के साथ जनवरी-2019 में प्रयागराज में आयोजित होने महाकुम्भ मेले के दौरान आयोजित होने धार्मिक अनुष्ठानों के बारे चर्चा करेंगे।
Monday, December 24, 2018
जनप्रतिनिधि व मौजिज लोग भी समझे परिवार स्वास्थ्य की जिम्मेदारी-रामदयाल भील
मौजिज लोग अपने परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी समझे-रामदयाल भील
बालोतरा
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से तिलवाड़ा व बोरावास गाव में महिलाओं व गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की सामूहिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाओ का आयोजन किया गया। ममता संस्थान के सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यशालाओं में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारिया दी गई। कार्यशालाओ में ममता संस्था की कार्यकर्ता ममता वैष्णवन ने गाव के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को भी स्वास्थ्य जानकारिया दी गई और जागरूक रहकर परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मेवारी लेने का आव्हान किया।
Sunday, December 23, 2018
स्वस्थ समाज निर्माण में अग्रिम पंक्ती स्वास्थ्य कार्मिको की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-प्रवीर गोयल
स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रिम पंक्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी- प्रवीर गोयल ।
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण आयोजित।
बालोतरा
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से जसोल के स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
ममता संस्थान के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मुमताज पठान ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ममता संस्थान के रीजनल मैनेजर प्रवीर गोयल व जसोल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सौरभ शारदा ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के आरएमसीएच प्रोग्राम की जानकारिया दी गई। ममता संस्थान के रीजनल मेनजर प्रवीर गोयल ने कहा कि शिशु व माताओ को मृत्य दर में कमी लाने में अग्रिम पंक्ती के स्वास्थ्य कार्मिको की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से भी स्वास्थ्य जागरूक वीडियो दिखाए गए। प्रशिक्षण में ममता संस्थान की प्रोजेस्ट ऑफिसर रेणुका शर्मा, सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी व किशोर जीनगर, कार्यकर्ता मनीषा बारासा, रेशमा, धापु, लीला ने भी सहयोग किया।
Friday, December 21, 2018
अग्रिम पंक्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ताए मा व नवजात देखभाल की जिम्मेवारी समझे-डॉक्टर कवि
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बालोतरा
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में युवा विवाहित दंपतियों में गर्भधारण पूर्व, गर्भवस्था के दोरान व प्रसव के बाद नवजात की देखभाल के विषय ओर माता व शिशु स्वास्थ्य को बढ़ाने को लेकर अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण पचपदरा में आयोजित हुआ। स्वास्थ्य प्रशिक्षण में एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। ममता संस्थान के रीजनल मैनेजर प्रवीर गोयल ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को पीसीसी केयर, एएनसी केयर, पीएनसी केयर, नवजात की घर पर देखभाल, किशोरावस्था में देखभाल व शिशु एवम माता मृत्यु दर को घटाने आदि पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से आरएमएनसीएच प्रोग्राम के बारे में बताया गया। प्रवीर गोयल ने बताया कि कार्यशाला में पचपदरा चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर कवि वर्मा ने भी संबोधित किया। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि शिशु व माता मृत्यु दर को घटाने में अग्रिम पंक्ति के चिकित्सा कार्मिक एएनएम व आशा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी अधिक है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ से शिशु व माता मृत्यु दर को घटाने में योगदान देने का आव्हान किया। कार्यशाला में नाटक व खेल के माध्यम से भी छोटी छोटी सावधानियों की महत्वता बताई गई। कार्यशाला में ममता संस्थान की प्रोजेक्त ऑफिसर रेणुका शर्मा, हेल्थ सुपरवाइजर कांतिलाल जांगिड़, ममता संस्थान के सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी व किशोर जीनगर, कार्यकर्ता कविता खारवाल, ममता वैष्णव व सोहन कुमारी आदि मौजूद रहे।
Monday, December 17, 2018
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट की ओर से स्वास्थ्य कार्यशालाएं आयोजित
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित
बालोतरा
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड बालोतरा की ओर से माँ व शिशु के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर माजीवाला भील बस्ती व बामणी(किटनोद) में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। ममता संस्थान के मैनेजर रामदयाल भील ने बताया कि माजीवाला के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र व बामणी के आंगनवाड़ी केंद्रों पर सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी, कार्यकर्ता मनीषा बारासा व साहिना खान ने महिलाओं को पीसीसी केयर,ए एनसी केयर, पीएन सी केयर, नवजात की घर पर देखभाल व स्वस्थ समाज के निर्माण में जनप्रतिनिधियो की भूमिका की जानकारिया दी। इस दौरान प्रोजेक्टर से स्वास्थ्य जानकारी के वीडियो भी दिखाए गए।
Sunday, December 16, 2018
आर्टिस्ट प्रकाश सोनी एशिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित
चित्रकार प्रकाश सोनी एशिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित
ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट चित्रकार प्रकाश सोनी को एशिया प्राइड अवॉर्ड 2018 से किया सम्मानित किया गया है। आर्टिस्ट प्रकाश सोनी को हरियाणा के करनाल में एन्टी करपशन फाउंडेशन द्वारा एशिया प्राइड अवार्ड प्रदान किया गया। फाउंडेशन के संयोजक नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि प्रकाश सोनी को करनाल के दीवान रिसोर्ट में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता रजा मुराद ऑल इंडिया अचीवर फौंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक बच्चन सऊदी अरब कतर से ऑनलाइन आयुर्वेदिक प्रोजेक्ट के डायरेक्टर विकास कौशिक के हाथों से एशिया प्राइज अवॉर्ड 2018 से नवाजा गया चित्रकार सोनी के बालोतरा पहुंचने पर कई कला प्रेमियों ने उनका स्वागत किया।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू
ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर आरंभ
समदड़ी
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर द्वारा बुनियादी व्यवसाय एवं सॉफ्ट शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत पंचायत समिति समदड़ी के रानीदेशीपुरा गांव में आंगनवाड़ी केंद्र 3 पर ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने बताया कि शिविर में 25 महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । शुभारंभ समारोह में नितु व्यास ने ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ा जा सकता है। शुभारंभ समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू व्यास ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार व्यास, तथा शिविर के सहयोगी युवा मंडल के अध्यक्ष गौतम कुमार ,प्रशिक्षक सीमा मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Monday, December 10, 2018
घर बैठे मोबाइल से जाने चुनाव के नतीजे सबसे पहले
घर बैठे मोबाइल से जाने चुनाव के नतीजे सबसे तेज
बालोतरा
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2018 की समस्त 199 विधानसभा सीटों के मतगणना के रुझान और परिणामों की नवीनतम जानकारी निर्वाचन विभाग की बेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध रहेगी।
मतगणना का कार्य 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से आरम्भ होगा और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के हर राउंड के बाद रुझान मतगणना केन्द्रों से सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
विभागीय वेबसाइट के खोलते ही जिलेवार, विधानसभा क्षेत्रवार जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक उम्मीदवारों को मिले मतों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट पर प्रत्येक राउंड, प्रत्येक उम्मीदवार को मिले मतों, विजयी उम्मीदवार और निकटतम प्रतिद्वन्दी को मिले मतों, हार जीत के अंतर सहित समस्त जानकारी की सूचनाओं को समाहित किया गया है।
Wednesday, December 5, 2018
बिना अनुमति एसएमएस भेजने पर नोटिस
बिना अनुमति बल्क एसएमएस भेजने पर दो उम्मीदवारों को नोटिस जारी
बाड़मेर, 05 दिसंबर। बाड़मेर जिले की पचपदरा एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र के
दो उम्मीदवारों को बिना अनुमति बल्क एसएमएस भेजने पर संबंधित रिटर्निग अधिकारियों ने नोटिस जारी किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी अनिल कुमार ने भाजपा प्रत्याशी अमराराम को मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति से अधिप्रमाणन करवाए बगैर बल्क एसएमएस करने पर नोटिस जारी किया है। इनकी ओर से चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के उपरांत भी बल्क एसएमएस भेजे गए। इसी तरह चौहटन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आदू राम मेघवाल को बल्क एसएमएस का अधिप्रमाणन नहीं करवाने एवं चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के उपरांत भी बल्क एसएमएस भेजने पर रिटर्निग अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने नोटिस जारी किया है। इनकी ओर से गुरुवार शाम 6 बजे तक अपना पक्ष नहीं रखने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक पक्षीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत को चुनाव आयोग का नोटिस
बालोतरा
पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मदन प्रजापत को निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। निर्वाचन विभाग ने मदन प्रजापत को बालोतरा के वार्ड नंबर 31 ठकरणियो के जाव क्षेत्र में मंदिर में प्रचार करने के संबंध में जवाब मांगा है।
Tuesday, December 4, 2018
सास- बहू सम्मेलन आयोजित
सास बहू सम्मेलन आयोजित
बालोतरा
चिकित्सा विभाग व ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद के सभागार में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड के रीजनल मैनेजर प्रवीर गोयल ने बताया कि सम्मेलन में बालोतरा उपखण्ड के गाँवो से आई सास व बहुओं को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने को लेकर उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया। गोयल ने बताया कि सास व बहु के बीच आपसी तालमेल बनाकर स्वस्थ परिवार निर्माण में भागीदारी निभाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कमलेश चौधरी ने कहा कि माँ व शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सास-बहू के बीच समन्वय रहना आवश्यक है। चौधरी ने सम्मेलन में आये सास-बहू के जोड़ो को गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के दौरान, प्रसव के बाद व नावजात की घर पर देखभाल की सघन जानकारिया दी व सुखी परिवार के लिए जागरूक रहने का आव्हान किया। ममता संस्था के रीजनल मैनेजर ने सास व बहुओं के स्वास्थ्य को लेकर दी जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारिया दी। महिलाओं को नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य जानकारिया प्रदान की गई। साथ ही बैलून प्रतियोगिता, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन हुआ। सम्मेलन में ब्लॉक् चिकित्सा अधिकारी आर आर सुथार, नगर परिषद के भवर लाल दवे, यूनिसेफ के आदित्य अग्निहोत्री, विजय सिंह ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रभारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्याम सुंदर, शौरभ पीएचएस, कांतिलाल जांगिड़ पीएचएस, मुमताज पठान, दयानंद लोढा, ओमप्रकाश सोनी, रामदयाल भील, वजाराम, किशोर ,अश्विनी देवड़ा, रोशन, रमेश सहित ममता कार्यकर्ताएंव आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
Monday, December 3, 2018
भारत वाहिनी ने दो बार संपर्क का रखा लक्ष्य
भारत वाहीनी पार्टी ने हर मतदाता को कम से कम दो बार सम्पर्क करने का लक्ष्य तय किया, कार्य प्रारंभ।
भारत वाहिनी पार्टी के पचपदरा विधानसभा के उम्मीदवार नाथूराम के अभिकर्ता एवं पार्टी प्रवक्ता सुमेर लाल ने बताया कि प्रत्याषी श्री नाथूराम गौड़ ने 10 पुरूषों व 5 महीलाओं की टीमों को नियुक्त कर मतदान दिवस से पहले पहले विधानसभा पचपदरा के सभी मतदाताओं से डोर टू डोर जा कर कम से कम 2 बार प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर 7 तारीख को बांसुरी के चुनाव निन्ह पर वोट दे कर विजयी बनाने की अपील की।
इसी क्रम मे आज नाथूराम सहीत कुल 15 पुरुष व महीला टीमों ने विधानसभा क्षेत्र के 80 प्रतिषत हिस्से के मतदाताओं से सम्पर्क कर नाथूराम के पक्ष मे वोट व समर्थन की अपील की। नाथूराम ने अपनी प्रत्येक टीम मे 10 से 15 व्यक्ति नियुक्त किये है। सभी टीमों ने दिनांक 05.12.2018 को बालोतरा शहर मे होने वाली रैली मे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को भाग लेने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याक्षी मदन प्रजापत को निर्वाचन विभाग का नोटिस
बालोतरा
कांग्रेस प्रत्याशी मदन प्रजापत को निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन विभाग ने नोटिस में प्रत्याशी से वाहन रैली में 10 वाहनों की बजाय अधिक वाहन काम मे लेने के बाबत जवाब मांगा है।
नगर परिषद टाउन हॉल में सांस-बहु सम्मेलन कल
चिकित्सा विभाग व ममता एनजीओ के तत्वावधान में सांस-बहु सम्मेलन का आयोजन आज
बालोतरा
चिकित्सा विभाग व ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आज को नगर परिषद के टाउन हॉल में सांस-बहु सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की अतिरिक्त निदेशक शशि आदेश ने बताया कि ममता संस्थान व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले सम्मेलन में माता व शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर मे कैसे सास व बहु के बीच समन्वय बनाया जाए इस बारे में चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को लेकर ममता संस्थान के रीजनल मैनेजर प्रवीर गोयल ने तैयारियों का जायजा लिया।
में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
Sunday, December 2, 2018
भारत वाहिनी पार्टी जुटी प्रचार में
महिलाएं चूल्हा चौका छोड़ कर चुनाव प्रचार में निभा रहीं है भागीदारी
बालोतरा। भारत वाहिनी पार्टी के पचपदरा विधानसभा के अम्मीदवार नाथूराम व उनकी पुरूषों व महीलाओं की टीमों ने प्रचार प्रसार मे पूरी ताकत झोंक दी है। ग्राम पंचायत जागसा, बुड़ीवाड़ा, बागुंडी, दूदवा, खट्टू, पचपदरा, सराना, कनाना, कीटनोद, घड़ोई चारणान, बालोतरा, जसोल, कालूड़ी, सिणली जागीर, कीतपाला व बालोतरा के सम्पूर्ण क्षेत्र मे घर घर जा कर प्रचार प्रसार कर रहे है। प्रत्याशी नाथूराम ने सुबह से शाम तक विधानसभा के 15 गांवों का तूफानी दौरा करते हुए ग्रामीणों से अपने पक्ष मे वोट करने की अपील करते हुए ग्रामीणों से 7 तारीख को अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की तथा बांसुरी के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की। गौड़ ने लोगों से अनुरोध किया कि भाजपा और कांग्रेस कभी भी पचपदरा विधानसभा क्षेत्र का भला नही कर सकती, वह लोग सिर्फ झूठे वायदे करते है तथा जनता को हर बार चुनाव मे बरगलाते है।
शिव सेना का तीर कमान मांग रहा है राजस्थान- आदित्य ठाकरे
कांग्रेस भ्रष्टाचार पार्टी व भाजपा जुमला पार्टी: आदित्य ठाकरें
शिवसेनसा की जनसभा में जमकर बरसें युवा सेनाध्यक्ष आदित्य ठाकरें
बालोतरा। शिवसेना के युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरें ने बालोतरा में शिवसेना प्रत्याशी पन्नालाल सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। आदित्य ठाकरें ने जनसभा को संबोधित करने से पहले राजस्थान की धरती को झुककर नमन किया। ठाकरें ने कहा कि मैं शिवाजी महाराज की भूमि से महाराणा प्रताप की धरती पर आया हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान अब दोनों हीं पार्टियों से तंग आ चुका है और इस बार राजस्थान तीर कमान मांग रहा है। आदित्य ठाकरें ने भाजपा को जुमला पार्टी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार पार्टी बताते हुए कहा कि दोनों ने सालों तक राजस्थान में राज किया तथा आम जनता को कुछ नहीं दिया। उन्होंने अयोध्या दौरें का जिक्र करते हुए कहा कि मैं अयोध्या में रामलाला के दर्शन करकें आया हूं और अब मंदिर बनना चाहिए। ठाकरें ने कहा कि रिफाइनरी का पहले तो भ्रष्टाचार पार्टी ने शिलान्यास किया उसके बाद फिर से जुमला पार्टी ने इसका दुबारा शिलान्यास किया लेकिन रिफाइनरी तो धरातल पर आई हीं नहीं। यह पार्टियां इन चुनावों में सिर्फ जात-पात के नाम पर वोट मांगती है स्थानिय मुद्दों पर कोई बात नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अस्पताल, सडक़ें, स्कूलों में शिक्षा, बालोतरा को जिला, ओवरब्रिज की मांगे प्राथमिकता के साथ पूरी करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश प्रमुख रामकुमार बाफना ने कहा कि शिवसेना इस बार राजस्थान में अपना परचम फहराएगी। सांसद अनिल देसाई ने कहा कि हमारी पार्टी बाला साहेब ठाकरें के पद चिन्हों पर चलते हुए 20 प्रतिशत राजनीति और 80 प्रतिशत समाजसेवी करती है और करती रहेंगी। वहीं पचपदरा विधानसभा से शिवसेना प्रत्याशी पन्नालाल सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग मौजूद थे।
Saturday, December 1, 2018
कांग्रेस की सभा मे गाड़ियों की वीडियोग्राफी कर रहे सरकारी वीडियोग्राफर का तोड़ा केमरा,किया हमला
बालोतरा। निकटवर्ती भिमरलाई कस्बे में अज्ञात लोगों पर सरकारी कैमरामेन का कैमरा तोडऩे की कोशिश करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला पचपदरा थाने में दर्ज हुआ है। पचपदरा थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि वीएसटी दल नंबर दो के प्रभारी शेर खां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे भिमरलाई कस्बे में रेलवे फाटक के समीप इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा गठित कैमरा मैन टीम द्वारा जनसभा व वाहनों की विडियोंग्राफी की जा रहीं थी। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने विडियोंग्राफर को रोकने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया और कैमरा छीनने की कोशिश की जिससे कैमरा खराब हो गया एवं उसकी डिस्पले खराब हो गई। पुलिस थाने में पेश रिपोर्ट में टीम पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
आपको बता दे कि निर्वाचन विभाग ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियो के चुनावी खर्चे की सीमा तय कर रखी है साथ निर्वाचन विभाग हर गतिविधियो की वीडियोग्राफी भी करवा रहा है ताकि प्रत्याशी सीमा से अधिक खर्च नही कर सके और करे तो ध्यान में रहे।
सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...
-
आसोतरा ब्रह्मधाम के निकट अधेड़ की वाहन से टक्कर मारकर हत्या के मामले का खुलाशा रंग लाई बालोतरा पुलिस की मेहनत बालोतरा करीब एक पखवाड़े पूर्व...
-
होटल मे रंगरेलिया माना रहे युवक को पीटा बालोतरा शहर मे संचालित होटलो मे अब लगातार अनेतिक गतिविधिया बढ़ रही है। होटल संचालक लालच मे अपने होट...
-
लक्षकार समाज ने की विषेष वर्ग में शामिल करने की मांग लाखिणी योजना शुरू करवाने की भी मांग बालोतरा आज लखारा समाज बालोतरा के द्वारा अखिल भारती...
-
बालोतरा शहर मे लगतार चोरी की वारदाते बढ़ रही है। स्थानीय नेहरू कॉलोनी मे एक घर मे चोरो ने चोरी कर घर का एक एक सामान, कपड़े,बिस्तर,रसोई के साम...
-
समदड़ी ओमप्रकाश सोनी 9424532417 दो दिनों से एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ वायरल हो रहे ऑडियो मे बताया जा रहा है कि एक यु...
-
समदड़ी समदड़ी कस्बे के गोर का चोक मे स्तिथ एक इ मित्र दुकान पर सीबीआई जोधपुर की टीम मे छापा मारकर दो सगे भाइयो को रेलवे की आईडी हेक कर ट...
-
बालोतरा सूरत से बालोतरा आ रही मल्लिनाथ ट्रैवेल्स की बस मे सांचोर के पास आरटीओ चेक पोस्ट् से आगे ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। आग से बस व...
-
बालोतरा पचपदरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूनी नदी में कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का खनन करने वाले लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की ...
-
बालोतरा दिन दहाड़े राशन दुकान से दर्जनभर गेहू के कट्टे चोरी, पुलिस पहुँच घटना स्थल बालोतरा बालोतरा मे नए बस स्टैंड क्षेत्र मे एक राशन की ...
-
बालोतरा बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार्यवाही कर 1.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी रेखाराम टापरा गांव के पन...