स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित
सिवाना
ममता हेल्थ इन्स्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड की ओर से सिवाना की ओर से नाल(भुको की ढाणी) में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ममता संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि कार्यशाला में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित, परिवार नियोजन, नजवात शिशु को देखभाल संबंधित विषयो पर सघन चर्चा की गई। ममता संस्थान की कार्यकर्ता शानू खान, पूजा राव ने महिलाओं और किशोरी बालक-बालिकाओं को स्वास्थ्य की सरकारी लाभ की योजनाओं की जानकारिया दी गई। कार्यशाला में परिवार नियोजन, टीकाकरण आदि के वीडियो प्रोजेक्टर से दिखाए गए। कार्यशाला में आँगड़वाड़ी स्टाफ सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण महिलाएं उपस्तिथ रही
No comments:
Post a Comment